कोरबा,11 दिसंबर। दीपका क्षेत्र के द्रोणाचार्य इंडोर स्टेडियम में अंतर क्षेत्रीय बैंडमिंटन प्रतियोगिता 2023-24 का समापन समारोह कंपनी के निदेशक (कार्मिक) देबाशीष आचार्या के मुख्य आतिथ्य एवं क्षेत्र के महाप्रबंधक अमित सक्सेना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । इस प्रतियोगिता में एसईसीएल के विभिन्न क्षेत्रों ने भाग लिया जिसमें एसईसीएल मुख्यालय विजेता व भटगांव क्षेत्र उप-विजेता रहे । इसके अतिरिक्त ओपन की विभिन्न केटेगरी में भी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में हरिद्वार सिंह (सदस्य, संयुक्त संचालन समिति -एटक), सुजीत सिंह (सदस्य, संयुक्त संचालन समिति -बीएमएस), बी एम मनोहर (सदस्य , संयुक्त संचालन समिति- सीटू), एके पाण्डेय (सदस्य, संयुक्त संचालन समिति -सीएमओएआई) के साथ बजरंगी शाही (सदस्य, कंपनी कल्याण मंडल – एचएमएस), अजय विश्वकर्मा (सदस्य, कंपनी कल्याण मंडल- एटक), जीएस प्रसाद (सदस्य, कंपनी कल्याण समिति -सीएमओएआई), बी धर्माराव (सदस्य, कंपनी सुरक्षा समिति -एटक), संजय सिंह (सदस्य, कंपनी सुरक्षा समिति -बीएमएस), चंद्रकांत पी० (सदस्य, कंपनी सुरक्षा समिति -सीएमओएआई), सिस्टा के महासचिव आर पी खांडे, एससीएसटी काउंसिल से ओपी नारंग व ए विश्वास, ओबीसी कोल इंडिया इम्प्लॉयिस वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिरुद्ध चन्द्रा समेत मुख्यालय से आये वरिष्ठ प्रबंधक (का/औसं) मनीष श्रीवास्तव, प्रबंधक (का/कल्याण) हरीश यादव व उप-प्रबंधक (का) कृत नारायण के साथ क्षेत्र / परियोजना के विभागाध्यक्ष, अधिकारी – कर्मचारी व श्रमिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
07 से 09 दिसंबर 2023 तक चली इस प्रतियोगिता का आयोजन समस्त विभागाध्यक्षों , संयुक्त सलाहकार समिति, संयुक्त कल्याण समिति व संयुक्त सुरक्षा समिति, अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग से सफलतापूर्वक किया गया ।
[metaslider id="347522"]