MP में सीएम को लेकर जल्द होगा फैसला, प्रह्लाद सिंह पटेल के घर की सुरक्षा बढ़ाई

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद पर कौन बैठेगा इस पर फैसला लेने के लिए पर्यवेक्षक और विधायक भोपाल के भाजपा कार्यालय पहुंच गए हैं। कुछ ही देर में बैठक शुरू होगी और जिसके बाद मध्य प्रदेश के नए सीएम का फैसला हो जाएगा।

चुनाव परिणाम आने के बाद से ही सीएम पद को लेकर शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर, राकेश सिंह, वीडी शर्मा, ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी के नाम की चर्चा चलती रही और आज इसको लेकर संशय खत्म हो जाएगा।

प्रह्लाद सिंह पटेल के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई

भोपाल में भाजपा कार्यालय में मध्य प्रदेश के लिए सीएम का चेहरा चुनने के लिए पर्यवेक्ष और भाजपा विधायक पहुंच गए हैं। इस बीच प्रह्लाद सिंह पटेल के घर के बाहर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। इससे ऐसा माना जा रहा है कि वे सीएम पद की रेस में सबसे आगे हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]