रायपुर, 11 दिसंबर । छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री बनने वाले आदिवासी नेता और पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय की प्रॉपर्टी की चर्चा सीएम पद की शपथ लेने से पहले होने लगी हैं।
जानकारी मिल रही है कि किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले विष्णुदेव साय पर 65 लाख रुपये से ज्यादा का कर्ज है। उन्होंने एग्रीकल्चर और होम लोन भी लिया हुआ है।
कुछ रिपोर्ट्स में दावे किए जा रहे हैं कि विष्णुदेव के पास 58 लाख से ज्यादा की खेती-लायक जमीन और 27 लाख से ज्यादा की बिना खेती-लायक जमीन है। इसके अलावा उनके नाम पर एक 7 लाख का एग्रीकल्चर लोन और करीब 49 लाख का होम लोन है, जो उन्होंने एसबीआई से लिया है। विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने अपने एफिडेबिट में बताया था कि उनके पास 3 करोड़ से ज्यादा की प्रोपर्टी है और करीब 66 लाख का कर्ज है।
कैश की बात करें तो उनके एफिडेबिट के अनुसार, विष्णुदेव साय के पास 3.5 लाख और उनकी पत्नी के पास 2.25 लाख कैश है और उनकी पूरी फैमिली के पास कुल 8.5 लाख कैश मौजूद है।
[metaslider id="347522"]