पूर्व विधायक के घर पर फायरिंग, दो शूटर गिरफ्तार

नई दिल्ली । पंजाबी बाग इलाके में शिरोमणि अकाली दल के पूर्व विधायक के आवास के सामने जबरन वसूली के लिए 7-8 राउंड फायरिंग करने के आरोप में लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार गिरोह के दो शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया गया है। अपराध शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि शार्प शूटरों की पहचान हरियाणा के रहने वाले आकाश उर्फ कस्सा और नितेश उर्फ सिंटी के रूप में हुई है। बता दें कि 3 दिसंबर को पंजाबी बाग थाने के स्टेशन हाउस ऑफिसर को दीप मल्होत्रा के आवास के सामने फायरिंग की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को घर के मुख्य गेट के पास चार खाली कारतूस मिले।