कांकेर,08 दिसम्बर । ‘दुनिया का ऐसा कोई काम नहीं है, जिसे महिलाएं नहीं कर सकतीं। किसी भी चुनौती का सामना करना नामुमकिन नहीं होता, अगर हम पूरी ईमानदारी, भरपूर मेहनत और लगन से करने को तत्पर हैं। …सफलता एक न एक दिन अवश्य मिलेगी क्योंकि कोशिश करने वालों की हार नहीं होती।’ उक्त बातें कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने विधानसभा निर्वाचन-2023 में मतगणना का कार्य सफलतापूर्वक निष्पादित करने वाली सभी महिलाओं से कहते हुए आभार प्रकट किया।
जिला पंचायत के सभाकक्ष में शुक्रवार सुबह 11.30 बजे आयोजित सम्मान कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ. शुक्ला ने उपस्थित सभी महिला कर्मचारियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुसीबतें एवं परेशानियां सबके जीवन में आती हैं, लेकिन एक साथ अनेक चुनौतियों का सामना करते हुए उनसे डंटकर हंसते-मुस्कुराते हुए सामना करने का हुनर महिलाओं में ही होता है। उन्होंने आगे कहा कि जिस लगन और परिश्रम के साथ मतगणना जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को सभी महिलाओं ने संजीदगी से निभाया, वह सराहनीय है। वे किसी भी क्षेत्र में कमतर नहीं हैं और भविष्य में मिलने वाली सभी चुनौतियों का डटकर मुकाबला करने में सक्षम हैं। इस दौरान कलेक्टर ने मतगणना में संलग्न सभी गणना कर्मचारियों, गणना सहायकों, सहायक प्रेक्षकों तथा ईव्हीएम परिवहन करने वाली चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
‘सतत् प्रशिक्षण, मार्गदर्शन और प्रेरणा से काम आसान होता गया‘-
इस दौरान अपना अनुभव साझा करते हुए शासकीय नरहरदेव उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती रचना श्रीवास्तव ने कहा कि यह सब कलेक्टर के सतत् प्रोंत्साहन और मार्गदर्शन से संभव हुआ। हायर सेकण्डरी स्कूल सुरही के व्याख्याता श्रीमती ज्योति गजपाल ने कहा- हम सब में मतगणना को लेकर पहले तो संशय की स्थिति थी, लेकिन कलेक्टर के प्रोत्साहन एवं प्रेरणा और सतत् प्रशिक्षण से सारे काम आसान होते गए। यहां तक कि मतगणना के दौरान अभ्यर्थियों एवं अभिकर्ताओं ने भी सहयोग किया।
इसी तरह शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुधावा की शिक्षिका श्रीमती रमशीला नेताम ने कहा कि हम सभी ने पहली बार मतगणना का काम किया, लेकिन उच्चाधिकारियों के सतत् प्रशिक्षण, मार्गदर्शन और प्रेरणा से ऐसे संपन्न हुआ जैसे कि यह रोजाना का कार्य हो। इस अवसर पर मतगणना में ड्यूटी देने वाले सभी महिला कर्मचारियों ने कलेक्टर के साथ सामूहिक फोटोग्राफी भी कराई। जिला पंचायत के सीईओ सुमित अग्रवाल, उप जिला निर्वाचन अशोक मारबल ने मतगणना में संलग्न महिला कर्मचारियों की सराहना करते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी।
[metaslider id="347522"]