रायपुर,26 नवम्बर (वेदांत समाचार) दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर खोंगसरा और भनवारटंक स्टेशनों के बीच आज सुबह 11:11 बजे एक मालगाड़ी के अप लाइन में पटरी से उतरने की घटना सामने आई। इस हादसे के कारण अप और डाउन दोनों लाइनों पर रेल परिचालन बाधित हो गया है। रेलवे प्रशासन ने तुरंत रेस्टोरेशन का कार्य शुरू कर दिया है और स्थिति को जल्द से जल्द सामान्य करने की कोशिश जारी है।
हादसे के चलते कुछ यात्री गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से गंतव्य के लिए रवाना किया जा रहा है:
- पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस (18477), जो कल पुरी से रवाना हुई थी, अब बिलासपुर – गोंदिया – जबलपुर – कटनी मुरवारा मार्ग से भेजी जा रही है।
- दुर्ग-ऊधमपुर एक्सप्रेस (12549), जो आज दुर्ग से छूटने वाली है, को दुर्ग – गोंदिया – जबलपुर – कटनी मुरवारा मार्ग से भेजा जाएगा।
यात्रियों की सुविधा के लिए “May I Help You” बूथ की स्थापना बिलासपुर, रायगढ़, अनुपपुर, शहडोल, उसलापुर, दुर्ग, रायपुर और गोंदिया जैसे प्रमुख स्टेशनों पर की गई है। साथ ही, जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 9752441105 और 1072 जारी किए गए हैं।
[metaslider id="347522"]