शिक्षण कार्य में लापरवाही बरतने वालों को कारण बताओ नोटिस जारी
बेमेतरा 08 दिसम्बर 2023 I जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा अरविन्द कुमार मिश्रा द्वारा विकासखण्ड बेरला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आनंदगांव, खुड़मुड़ी, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खर्रा, शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय कठिया रांका तथा विकासखण्ड नवागढ़ के शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय नांदघाट का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आनंदगांव के निरीक्षण के दौरान सभी शिक्षक कक्षा अध्यापन के बजाय बोर्ड का काम करते पाए गए। विद्यालय के पाठकान के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि पाठकान में अर्ध दिवसीय आकस्मिक अवकाश की प्रविष्टि नहीं की जाती। पूर्व के तिथियों के अनेक अर्ध दिवसीय आकस्मिक अवकाश के आवेदन पाठकान में दबे पाए गए जिनकी प्रविष्टि पाठकान में नहीं की गई थी।
विद्यालय के प्राचार्य के द्वारा जानकारी दी गई कि 02 बार नोटिस जारी किए जाने के बाद भी विरेन्द्र कुमार टण्डन व्याख्याता एल.बी. भौतिक द्वारा अध्यापन कार्य नहीं कराया जाता इस पर डी.ई.ओ. मिश्रा द्वारा टण्डन के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित किए जाने के निर्देश दिए गए। विद्यालय में प्रायोगिक कार्य पाठ्यक्रम अनुसार संख्या में नहीं कराया जाना पाया गया इसके लिए संबंधित प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खुड़मुड़ी के दिनेश मंडावी व्याख्याता एल.बी. द्वारा शासकीय बालक उच्चरत माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा जाने की सूचना दी गई थी डी.ई.ओ. मिश्रा द्वारा बालक शाला बेमेतरा में संबंधित शिक्षक की उपस्थिति के संबंध में जानकारी लेने पर अनुपस्थित पाया गया। विद्यालय के मो. जावेद व्यायाम शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए।
प्रीति वर्मा व्याख्याता रसायन शास्त्र, ज्योति टिकरिहा व्याख्याता भौतिक एवं संगीता चन्द्रवंशी व्याख्याता जीवविज्ञान द्वारा अपेक्षित संख्या में प्रायोगिक कार्य नहीं कराया जाना पाया गया। इस संबंध में संबंधित शिक्षकों एवं प्राचार्य नरोत्तम लाल निषाद को कारण बताओ सूचना जारी कर जवाब मांगा गया है। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक अरुण साहू एवं संजय देवांगन शिक्षक को अर्ध दिवसीय आकस्मिक अवकाश पाठकान में प्रविष्टि नहीं किए जाने के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
डी.ई.ओ. के द्वारा शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय कठिया रांका एवं नांदघाट का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी शिक्षक उपस्थित पाए गए। इस दौरान उन्होंने सभी कक्षाओं में पाठ्यक्रम की पूर्णता सुनिश्चित करने तथा बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों की तैयारी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
[metaslider id="347522"]