परिक्षेत्र स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 1500 मीटर दौड़ में धनेश्वरी राजवाड़े प्रथम रही

कटघोरा,08 दिसंबर। शासकीय मुकुटधर पांडेय महाविद्यालय कटघोरा की बीए अंतिम में अध्यनरत छात्रा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की वरिष्ठ स्वयंसेवक धनेश्वरी राजवाड़े ने परिक्षेत्र स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 1500 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उक्त प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय इंजीनियर विश्वेश्वरैया स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा में 7 दिसंबर 2023 को संपन्न हुआ। उक्त प्रतियोगिता में कोरबा परिक्षेत्र के 12 महाविद्यालय के 110 खिलाड़ियों ने सहभागिता की। जिसमें पीजी कॉलेज कोरबा, एमडीपी कॉलेज कटघोरा, शासकीय नवीन महाविद्यालय बांकीमोंगरा, आत्मानंद आदर्श महाविद्यालय कोरबा, शासकीय महाविद्यालय करतला, शासकीय महाविद्यालय भैसमा शामिल हैं। एथलेटिक्स के अंतर्गत रनिंग, थ्रोइंग और जंपिंग इवेंट्स में खिलाडियों ने महिला और पुरुष दोनों वर्ग में भाग लिया।

इसमें चयनित खिलाड़ी राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे। धनेश्वरी राजवाड़े के राज्य स्तर पर चयनित होने पर संस्था के प्राचार्य डॉ मदनमोहन जोशी, प्रभारी स्पोर्ट्स ऑफिसर भुनेश्वर कुमार, डॉ शिवदयाल पटेल कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना, प्रतिमा कँवर कार्यक्रम अधिकारी महिला इकाई, डॉ पूनम ओझा, डॉ तिलक राम आदित्य, प्रो नूतन पाल कुर्रे, डॉ प्रिंस मिश्रा, डॉ डीडी टंडन, प्रेमनारायण वर्मा, प्रो यशवंत जायसवाल, प्रो शैलेन्द्र सिंह ओट्टी, धर्मेंद्र सिंदराम, राकेश आजाद, गंगाराम पटेल, संजय लहरे, विशाल कुशवाहा, अंकिता टंडन, रासेयो कार्यक्रम सहायक अमन पांडेय एवं महाविद्यालय स्टॉफ ने बधाई प्रेषित किया है।