कोरबा-चांपा मार्ग पर चलना हुआ मुश्किल, लगातार बारिश से गड्ढों में भरा पानी

कोरबा। मिचौंग तूफान के कारण जिले में लगातार बारिश हो रही है। कई स्थानों पर तेज बारिश भी हुई। बारिश से कोरबा-चांपा मुख्य सड़क मार्ग कीचड़ एवं गड्ढों में तब्दील हो गया है। मार्ग में दोपहिया एवं छोटे वाहनों का चलना मुश्किल हो गया है।

बरपाली से उरगा एवं मड़वारानी, कोथारी के पास बड़े-बड़े गड्ढे निर्मित हो गए हैं। पूरी सड़क उखड़ गई है और कीचड़ में तब्दील हो गया है। कोरबा-चांपा सड़क मार्ग पर लंबे समय से निर्माण कार्य भी चल रहा है। वाहनों के लिए एक छोर में आवागमन की व्यवस्था एनएच ने दी है। इसके बावजूद आवागमन प्रभावित हो रहा है।

मार्ग से गुजरने वाली वाहनें धीमी गति से चल रही है। 40 किलोमीटर के सफर में घंटे भर से अधिक समय लग रहा है। इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कोरबा जिले से कई यात्री चांपा से ट्रेन पकड़ते हैं। ऐसे में उन्हें भी निर्धारित समय से कई घंटे पहले रवाना होना पड़ रहा है। मरीजों के लिए मार्ग साक्षात यमराज नजर आने लगा है।