Raipur Breaking : अखबार बांटने निकले मासूम को कार से ठोकर मारने वाला चालक गिरफ्तार

रायपुर, 8 दिसंबर । राजधानी रायपुर में कल सुबह तेज रफ्तार कार चालक ने नाबालिग बालक को ठोकर मार कर फरार हो गया था। इस हादसे में नाबालिग की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 07.12.2023 को प्रार्थी संजय कुमार पटेल पिता स्व० भीखम लाल पटेल उम्र 46 साल सा० भवानी चौक संजय नगर जनक बढई के घर के बाजू थाना टिकरापारा रायपुर निवासी दिनांक 07.12.2023 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की वह अपने घर के पास संजय नगर पंचमुखी मंदिर के पास सुबह 06:00 बजे चाय ठेला चाय पीने खडा था उसी दौरान उसका नाती नाबालिक बालक अपनी सायकल से पेपर बॉटने के लिए सिद्धार्थ चौक की तरफ से संजय नगर बस्ती की ओर जाने के लिए रोड क्रॉस कर रहा था।

तभी संतोषी नगर की ओर से आ रही एक टाटा कंपनी का कार कमांक सीजी 04 एन.ई. 2076 का चालक अपने वाहन को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर नाबालिक बालक के सायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे उसके सिर में अंदरूनी चोंट लगकर नाक से खून निकल रहा था एवं मौके में ही बेहोस हो गया जिसे उपचार हेतु मेकाहरा अस्पताल ले जाने पर डॉ० द्वारा मृत घोषित कर दिया की रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालक एवं वाहन के विरूद्ध अपराध कमांक 664/2023 धारा 279, 304 ए भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों तथा थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश रावटे टिकरापारा को निर्देशित किया गया।


जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश रावटे टिकरापारा को आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी द्वारा संयुक्त टीम तैयार कर टीम के सदस्यों द्वारा प्रार्थी एवं आसपास के लोगो से विस्तृत पूछताछ कर आई.टी.एम.एस. से फुटेज प्राप्त कर आरोपी टाटा कंपनी का कार कमांक सीजी 04 एन.ई. 2076 के वाहन स्वामी दीपावली देवी पति देवकुमार साहू सा० गुलशन वाटिका सेजबहार रायपुर का पहचान कर वाहन स्वामी से संपर्क कर वाहन एवं चालक के संबंध में जानकारी प्राप्त कर आरोपी वाहन चालक लक्ष्मीनारायण नागरची पिता स्व० मदन लाल नागरची उम्र 33 साल सा० बोरियाखुर्द आर.डी.ए. कालोनी टिकरापारा रायपुर को तत्काल गिरफ्तार घटना में प्रयुक्त वाहन टाटा नेक्सान कंपनी का कार कमांक सीजी 04 एन.ई. 2076 को बरामद किया गया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]