CG News :कटघोरा कॉलेज में विश्व एड्स दिवस मनाया गया

कटघोरा,01 दिसम्बर ।शासकीय मुकुटधर पांडेय महाविद्यालय कटघोरा में 1 दिसंबर 2023 को विश्व एड्स दिवस मनाया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में इस अवसर पर प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं ने अपना विचार व्यक्त किया। एड्स के संबंध में जागरूकता फैलाने की शपथ दिलाई गई एवं मानव श्रृंखला के माध्यम से रेड रिबन का निर्माण किया गया। डॉ मनोज सिन्हा कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय योजना, अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर, प्रो वाय के तिवारी जिला संगठक कोरबा के निर्देशानुसार डॉ एम एम जोशी प्राचार्य शासकीय मुकुटधर पांडेय महाविद्यालय कटघोरा के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रो नूतन पाल कुर्रे विभाग अध्यक्ष प्राणी शास्त्र, गणित विभाग के अध्यक्ष प्रो यशवंत जायसवाल, वाणिज्य संकाय के विभाग अध्यक्ष डॉ प्रिंस कुमार मिश्रा, आंग्ल विभाग के अध्यक्ष प्रो भुवनेश्वर कुमार, समाजशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर राकेश आजाद, कार्यक्रम अधिकारी डॉ शिवदयाल पटेल एवं हिंदी विभाग के प्रो गंगाराम पटेल के द्वारा अपना मत रखा गया।

स्वयंसेवकों में समीर रात्रे, धनेश्वरी राजवाड़े, चित्रिका उपाध्याय, लक्ष्मी कँवर, आशा किरण ने भी अपने विचार रखे। सभी वक्ताओं ने एकमतेन स्वीकार किया कि इट्स एक खतरनाक बीमारी है। जागरूकता ही एड्स से बचाव के सर्वोत्तम उपाय हैं। असुरक्षित यौन संबंध से दूरी, संक्रमित व्यक्ति के शरीर में लगाया गया इंजेक्शन के सिरिंज से असंक्रमित व्यक्ति के शरीर में फैलाव से संक्रमित व्यक्ति में सिरिंज के माध्यम से संक्रमण को रोकना, संक्रमित गर्भवती माता से बच्चों में फैलाव को रोकना, एक ही लाइफ पार्टनर के प्रति वफादारी एड्स से बचाव के प्रमुख उपाय है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ शिवदयाल पटेल ने सभी को एड्स के प्रति जागरूकता की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम सहायक अमन पांडेय, स्वयंसेवक प्रियंका, हेमा डिक्सेना, समीर रात्रे, तारकेश्वर, नामिका गौछल, फिरदौस परवीन, हिना तिवारी, प्रियंका, हेमा, पूर्णिमा , सरिता, आराधना, अंजली, अमृता, चित्रांश, उमेश महंत, आशीष यादव, उदित नारायण महंत, शांति मरकाम, अमित कुमार, प्रीति राज, पूजा नायक, सिमरन, खातून, तान्या जायसवाल, करिश्मा पटेल, चित्रिका उपाध्याय, पारुल निषाद, चंचल शर्मा, निकिता जायसवाल, कैलाश कुमार, अंजू सिंह, दिव्यांश यादव, ओम प्रकाश, वैभवी यादव, श्वेता, ज्योति कंवर, निशि सोनी, खुशबू,नीलू सोनी, राजनंदन पटेल, ममता सोनवानी, नम्रता, बिंदु पटेल, ज्योति आयम, श्वेता, ममता मरकाम, अंजलि मरकाम, राजरानी, काजल, जिज्ञासा, आशा किरण, रिंकी रजक, प्रतिमा पटेल, अंजनी पटेल, डिंपल गौछल, साक्षी पाठक, नीतू साहू, धनेश्वरी राजवाड़े, लक्ष्मी कंवर, पूजा पटेल, मधु चौहान, शेफाली यादव, रोशन गर्ग, मीनाक्षी साहू, अन्नपूर्णा सिंह, प्रियंका राज, महिमा केसरवानी, मोहिनी जायसवाल, यामिनी, हाफिज परवीन, स्वाति टंडन, ललिता एक्का, हेमलता, यामिनी, हिमांशी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।