रायगढ़, 29 नवम्बर I कार्यकारी निदेशक (रेल्वे समन्वय), कोयला मंत्रालय भारत सरकार रमाकांत सिंह ने किया एसईसीएल रायगढ़ क्षेत्र का दौरा; सीईआरएल रेल कॉरीडोर परियोजनाओं का जायज़ा लिया I
कार्यकारी निदेशक (रेलवे समन्वय), कोयला मंत्रालय भारत सरकार रमाकांत सिंह द्वारा एसईसीएल रायगढ़ क्षेत्र का दो-दिवसीय दौरा दिनांक 27-28 नवंबर को किया गया। अपने दौरे के पहले दिन श्री सिंह ने दिनांक 27 नवंबर को एसईसीएल रायगढ़ क्षेत्र पहुंचकर सीईआरएल रेल कॉरिडोर परियोजनाओं की समीक्षा की। एक पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन के जरिये सर को सीईआरएल रेल परियोजनाओं की प्रगति के बारे में बताया गया। श्री सिंह द्वारा घरघोड़ा जंक्शन पहुंचकर कोल लोडिंग एवं बरौद खदान से लगे एफ़एमसी के तहत निर्माणाधीन साइलो के बारे में जानकारी ली गई।
दौरे के दूसरे दिन रमाकांत सिंह ने रायगढ़ क्षेत्र की छाल खदान का दौरा किया। व्यू पॉइंट से उन्होने खनन गतिविधियों का जायजा लिया एवं माइन प्लान के जरिये खदान के बारे में जाना। श्री सिंह के रायगढ़ दौरे पर सीईआरएल एवं सीईडबल्यूआरएल के सीईओ रवि वल्लुरी, क्षेत्रीय महाप्रबन्धक रायगढ़ क्षेत्र डॉ हेमंत शरद पांडे सहित विभिन्न वरिष्ठ अधिकारी सर के साथ रहे।
[metaslider id="347522"]