CG News :जात-पात, ऊंच-नीच,भेद-भाव का फर्क मिटाया

भिलाई,28 नवंबर ।  छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व मंत्री बदरूदीन कुरैशी ने देश के समस्त सिख भाईयों एवं बहनों, बुजुर्गों को गुरू नानक देवजी की 554 वीं जयंती के अवसर पर लख-लख बधाईयां देते हुये कहा कि गुरूनानक देव जी ने दुनिया को संदेश दिया जात-पात ऊंच-नीच, भेद-भाव को मिटाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए।

इंसानियत के नाम पर लोगों को एकता के सूत्र में बांधने के लिए उपदेश दिए गुरूनानक साहब ने समाज में ज्ञान का प्रकाश फैलाने का काम किया था और इसी वजह से उनकी जयंती हर साल प्रकाश पर्व के रूप में कार्तिक पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है गुरू नानक देव जी की मां का नाम तृप्ता और पिता जी का नाम कल्याण चंद था नानक साहिब का जन्म 15 अप्रैल 1469 को पंजाब के तलवंडी में हुआ था हर साल कार्तिक पूर्णिमा पर गुरू नानक जयंती मनायी जाती है।