कनाडा के नागरिकों को मिली राहत, भारत ने शुरू की वीजा सर्विस, विवाद के बाद बंद हुई थीं सेवाएं

 India-Canada Tensions: कनाडा के नागरिकों को मिली राहत, भारत ने शुरू की वीजा सर्विस, विवाद के बाद बंद हुई थीं सेवाएं यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. 

 मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस सूचना की पुष्टि की है. बीते दो महीनों से कनाडाई नागरिकों के लिए भारत ने इलेक्ट्रॉनिक वीजा सर्विस पर पाबंदी लगा दी थी. इस विवाद के खत्म होने के बाद दोबारा वीजा सर्विस बहाल हो जाएगी. इसके बाद कनाडाई नागरिक भारत का सफर तय कर पाएंगे.  

दरअसल, कनाडा ने सितंबर माह में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर मढ़ दिया था. उसका कहना था कि भारतीय एजेंट्स ने इस हत्या को अंजाम दिया था. इस वजह से दोनों के रिश्ते काफी खराब हो गए. कनाडा के पीएम जस्टिस ट्रूडो ने संसद में कहा कि कनाडाई नागरिक निज्जर की जून में हत्या कर दी गई थी. ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सरे शहर के गुरुद्वारे के बारह उन पर ताबड़तोड़ गोलियों की बरसात कर दी गई थी. उन्होंने इस हत्या को लेकर भारतीय एजेंट्स पर आरोप लगाए थे. इसके ठीक बाद 21 सितंबर को भारत ने कनाडाई नागरिकों के ई-वीजा सर्विस पर पाबंदी लगाई थी.