सुब्रत रॉय के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होंगे दोनों बेटे सुशांतो और सीमांतो, 16 साल के पोते देंगे मुखाग्नि

सहारा ग्रुप के चेयरमैन सुब्रत रॉय का गुरुवार को लखनऊ में अंतिम संस्कार किया जाएगा। सहाराश्री के 16 साल के पोते हिमांक रॉय बैकुंठ धाम में उनका अंतिम संस्कार करेंगे, जबकि उनके बेटे सुशांतो और सीमांतो के उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने की संभावना नहीं है। दोनों ही विदेश में हैं और अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए उपस्थित नहीं हो पाएंगे।

हिमांक रॉय सुब्रत के छोटे बेटे सीमांतो के बड़े बेटे हैं और लंदन में पढ़ाई करते हैं। वह मंगलवार को मुंबई पहुंचे और अपने दादा को देखने के लिए सीधे कोकिलाबेन अस्पताल गए थे। एक पारिवारिक सूत्र ने बताया कि सुब्रत रॉय की शवयात्रा गुरुवार दोपहर में शुरू होगी और दोपहर 2 बजे के आसपास बैकुंठ धाम पहुंचेगी। यहां सनातन रीति-रिवाजों के अनुसार उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। हिमांक रॉय ही शवयात्रा का नेतृत्व करेंगे। सुब्रत रॉय की पत्‍नी स्वप्ना रॉय 10वीं में पढ़ने वाले पोते हिमांक, भतीजी प्रियंका सरकार और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बुधवार को लखनऊ पहुंची जबकि सहाराश्री का पार्थिव शरीर एक चार्टर्ड विमान से यहां लाया गया।

श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे CM से लेकर मंत्री तक

श्रद्धांजलि देने के लिए सहारा शहर जाने वालों में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और पार्टी के वरिष्ठ नेता अरविंद सिंह गोप और अभिषेक मिश्र शामिल थे। यूपी विधानसभा में कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा मोना और अनुग्रह नारायण सिंह, अम्मार रिज़वी जैसे अन्य कांग्रेस नेता भी नजर आए। पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल और यूपी के मंत्री नितिन अग्रवाल के अलावा स्मिता ठाकरे और बॉलीवुड गायक सोनू निगम भी उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे।