जयपुर। मालवीय नगर से कांग्रेस की प्रत्याशी डॉ. अर्चना शर्मा पर नामांकन पत्र में आपराधिक मुकदमों की जानकारी छिपाए जाने का आरोप लगाते हुए राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को शिकायत की गई है। इस शिकायत में मुख्य निर्वाचन अधिकारी से अर्चना शर्मा का नामांकन पत्र खारिज किए जाने के साथ ही गलत शपथ पत्र प्रस्तुत करने पर कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है।
जयपुर के सी-स्कीम में पंचशील मार्ग पर रहने वाले विनीत सांखला की ओर से की गई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि अर्चना शर्मा ने 1 नवंबर, 2023 को कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर मालवीय नगर से अपना नामांकन दाखिल किया है। इसके पैरा संख्या 5 में उन्होंने अपने खिलाफ कोई भी आपराधिक मुकदमा पेंडिंग नहीं होना बताया है।
जबकि अर्चना शर्मा व उनके पति सोमेंद्र शर्मा के खिलाफ 16 मई, 2018 को जयपुर के ज्योति नगर थाने पर एक एफआईआर संख्या 130/2018 अपराध धारा 420, 406, 120 बी इस्तगासे से दर्ज हुई है। यह प्रकरण वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट क्रम संख्या 8 में विचाराधीन है। जिसकी आगामी तारीख-पेशी 12 मार्च, 2024 नियत है।
शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि इंडियन नेशनल कांग्रेस की वेबसाइट फार्म नंबर सी-7 का प्रिंट लिया गया है। इसमें भी प्रत्याशी अर्चना शर्मा के खिलाफ एफआईआर संख्या 212/2021 पुलिस थाना दौसा में दर्ज है। अपराध अंतर्गत धारा 323, 341, 354, 384, 452, 504 आईपीसी का प्रकरण अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दौसा के यहां विचाराधीन है। इसलिए तथ्य छिपाए जाने के कारण नामांकन खारिज किया जाना चाहिए।
[metaslider id="347522"]