▪️ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग राम गोपाल गर्ग के निर्देशन में सम्पूर्ण जिले में किये जा रहे सघन वाहन चेंकिग का नतीजा ।
▪️थाना अंडा क्षेत्र में विधानसभा ड्यूटी के एसएसटी टीम के द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान 2,33,000 कैश किया गया जप्त।
दुर्ग, 31 अक्टूबर । पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग राम गोपाल गर्ग के निर्देश पर अति.पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) जिला दुर्ग अनंत राम साहू एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय पाटन जिला दुर्ग देवांश सिंह राठौर के मार्ग दर्शन पर आगामी विधानसभा निर्वाचन वर्ष 2023 दौरान मतदाताओं को लुभाने हेतु वितरण किये जाने वाले अवैध वस्तु / नगदी रकमों के परिवहन को रोकने हेतु पाटन विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 62 अंतर्गत् एसएसटी बैरियर महादेव घाट अमलेश्वर में तैनात एसएसटी टीम प्रभारी थानेश्वर वर्मा (सब इंजीनियर), कृषि विस्तार अधिकारी अक्षय कश्यप, प्रधान आरक्षक मनीष तिवारी क्रमांक 86 एवं विडियो ग्राफर मनीष देवांगन के साथ दिनांक 30.10. 2023 को वाहन चेकिंग के दौरान करीबन 12:15 बजे वाहन क्रमांक सीजी 04 पी.डी. 6482 कार चालक सुधांशु सिंह पिता महेन्द्र प्रताप सिंह उम्र 30 वर्ष साकिन अमलीडीह रायपुर कब्जे से 500-500 रूपये के 50,000 रूपये का कुल 03 बंडल जुमला 1,50,000 रूपये के मिलने पर सुधांशु सिंह से मौके पर उक्त रकम के संबंध में पूछताछ किया, जिनके द्वारा कार में मिले रकम के संबंध में कोई वैध दस्तावेज, रसीद एवं संतोषप्रद जवाब नहीं देने से मौके पर एसएसटी टीम प्रभारी थानेश्वर वर्मा द्वारा पंचनामा तैयार कर अमलेश्वर पुलिस को सुपुर्द करने पर निरीक्षक अनिल पटेल थाना प्रभारी अमलेश्वर के द्वारा संज्ञेय अपराध से संबंधित होने की आशंका से उक्त रकम को धारा 102 जा.फौ. के प्रावधानों के तहत् जप्त किया जाकर विधिवत् कानूनी कार्यवाही की जा रही है थाना अंडा के SST चेकिंग तिराहा पॉइंट पर वाहन चेकिंग के दौरान जिला बालोद, के वाहन क्रमांक सीजी 12 आर 5429 शिफ्ट कार में 2,33,000 (दो लाख तैतीश हजार) लेकर जा रहे थे जिसे एसएसटी टीम के द्वारा जप्त कोई दस्तावेज नहीं होने से थाना में सूचना दिया गया है, जिस पर नियमानुसार जप्ती कार्यवाही की गई।
[metaslider id="347522"]