डेस्क । Xiaomi बहुत जल्द अपनी बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन सीरीज Xiaomi 14 लॉन्च करने जा रही है। कंपनी इस सीरीज को कल यानी 26 अक्टूबर को घरेलू बाजार में लॉन्च कर रही है।हालांकि, लॉन्च से पहले ही कंपनी ने नए स्मार्टफोन का फर्स्ट लुक शेयर कर दिया है। स्नैपड्रैगन समिट 2023 के मंच पर Xiaomi 14 का लुक सामने आ गया है।
Xiaomi ग्रुप प्रेसिडेंट ने दिखाई फोन की झलक
दरअसल, स्नैपड्रैगन समिट 2023 में Xiaomi ग्रुप प्रेसिडेंट (Xiaomi GroupPresident Lu Weibing) ने मंच पर आते ही यूजर्स के सामने Xiaomi 14 का लुक पेश किया। Xiaomi ग्रुप के प्रेसिडेंट लू वेइबिंग ने फोन के प्रोसेसर के बारे में जानकारी दी है।
Xiaomi 14 आ रहा क्वालकॉम के नए चिपसेट के साथ
मालूम हो कि क्वालकॉम ने स्नैपड्रैगन समिट 2023 में अपने सबसे पावरफुल मोबाइल चिपसेट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 को बेहतर एआई-फीचर्स के साथ पेश किया है। इसके साथ ही यह भी साफ हो गया है कि Xiaomi 14 पहली सीरीज होगी जिसमें यह पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 8 होगा। जनरल 3 देखने को मिलेगा.Xiaomi 14 के प्रोसेसर के अलावा यह फोन चार कलर ऑप्शन ब्लैक, व्हाइट, ग्रीन और पिंक में भी देखा गया है।
[metaslider id="347522"]