कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर से बड़ी खबर सामने आई है. यहां नेशनल हाईवे पर एक भीषण हादसा हुआ है. इस हादसे में 12 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. यहा हादसा बेंगलुरु-हैदराबाद एनएच 44 पर उस समय हुआ जब एक एसयूवी ने सड़क पर खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही एसयूवी के परखच्चे उड़ गए. यहां तक कि पुलिस के शव भी गाड़ी को काटकर बाहर निकालने पड़े. बागेपल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे का शिकार लोग चिक्काबल्लापुर की तरफ जा रहे थे.
मरने वालों में 4 महिलाएं भी शामिल
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मरने वाले में 4 महिलाएं शामिल हैं. इस हादसे मे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चिक्काबल्लापुर पुलिस अधीक्षक डीएल नागेश ने जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है. संभवतः कार चालक को नींद में झपकी लगने के कारण यह हादसा हुआ है. इसके साथ ही कोहरा और कम विजिबिलिटी होना भी हादसे का सबब हो सकती है.
[metaslider id="347522"]