प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज यानी गुरुवार को महाराष्ट्र में हैं. पीएम मोदी ने इस दौरान शिरडी में श्री साईबाबा समाधि मंदिर में पूजा-अर्चना की. महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस, सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस भी मौजूद रहे.
पीएम मोदी ने मंदिर में मौजूद लोगों का अभिवादन किया. प्रधानमंत्री यहां नमो शेतकारी महासम्मान योजना की शुभारंभ करेंगे. इसके साथ ही वह राज्य में 7,500 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं की भी शुरुआत करेंगे.
इसके बाद पीएम मोदी यहां से गोवा जाएंगे और 37वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री कार्यालय ने जानकारी देते हुए बताया था कि पीएम मोदी अपने महाराष्ट्र दौरे के दौरान शिरडी पहुंचेंगे, जहां वह श्री साईंबाबा के दर्शन करने के बाद मंदिर परिसर में नए दर्शन कतार का भी उद्घाटन करेंगे.
[metaslider id="347522"]