लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली चंडीगढ़ धमाके की जिम्मेदारी! रैपर बादशाह को दी रंगदारी की धमकी…

चंडीगढ़ में मंगलवार तड़के दो नाइट क्लबों के बाहर हुए धमाकों ने इलाके में दहशत फैला दी. विस्फोट का जिम्मा लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो गैंगस्टरों, गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से लिया. उन्होंने दावा किया कि धमाका जिस सिल्वर रेस्टोरेंट में हुआ, उसका मालिक मशहूर रैपर बादशाह है.

पोस्ट में यह भी कहा गया कि रेस्टोरेंट के मालिक को रंगदारी के लिए धमकी दी गई थी, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की. हालांकि, सोशल मीडिया पर किए गए इन दावों की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और विस्फोट के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

घटना सेक्टर 26 स्थित दो नाइट क्लबों के बाहर हुई, जहां संदिग्ध बाइक सवारों ने विस्फोटक फेंके थे. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह ब्लास्ट कम क्षमता का था और इससे किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है. घटना के बाद चंडीगढ़ पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, धमाके में देसी बम का इस्तेमाल किया गया था, जिसमें पटाखों में भरे पोटाश का इस्तेमाल किया गया था. चूंकि धमाके के वक्त नाइट क्लब बंद थे, इस कारण यह संभावना जताई जा रही है कि यह सिर्फ दहशत फैलाने के लिए किया गया. शुरुआती जांच में एक्सटॉर्शन और रंगदारी की संभावना को लेकर भी पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है.

फिलहाल, चंडीगढ़ पुलिस फॉरेंसिक और सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैब की टीम के साथ मिलकर मामले की गहरी जांच कर रही है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]