Assembly Election 2023 : आज से होगी नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू, 30 अक्टूबर तक जमा कर सकेंगे फॉर्म, यहां जानिए पूरा शेड्यूल….

 भोपाल। मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 17 नवंबर को होना है। चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। प्रमुख दलों ने अपने-अपने प्रत्याशी उतराने शुरू कर दिए हैं। अब अगला कदम नामांकन और नाम वापसी का होगा।

मध्यप्रदेश में विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत सभी 230 सीटों  के लिए शनिवार, 21 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है। उम्मीदवार आगामी 30 अक्टूबर तक नामांकन फार्म भर सकेंगे। नामांकन की संवीक्षा 31 अक्टूबर को की जाएगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 2 नवंबर है। बता दें कि पूरे प्रदेश में 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी। मतगणना 3 दिसंबर को होगी। नामांकन दाखिल करते मसय सामान्य अभ्यर्थी को 10 हजार रुपये और अनुसूचित जाति, जनजाति को 5 हजार रुपये जमानत राशि जमा करना होगा।

नामांकन भरने पहुंचे अभ्यर्थी के साथ 4 व्यक्ति ही रिटर्निंग आफिसर (आरओ) के कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे। केवल तीन वाहनों को ही 100 मीटर के अंदर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। नामांकन भरने की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू होगी जो दोपहर 3 बजे तक चलेगी। दोपहर 3 बजे के उपरांत कक्ष में किसी भी व्यक्ति को प्रवेश करने या दस्तावेज लाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]