चुनाव ड्यूटी को लेकर पुलिसकर्मियों के लिए गाइडलाइन जारी, सेल्फी से दर्ज करनी होगी उपस्थिति

मध्य प्रदेश पुलिस ने राजधानी भोपाल और इंदौर सहित मध्य प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस कर्मचारियों के लिए विधानसभा चुनाव 2023 के लिए विशेष गाइडलाइन जारी की है। मध्य प्रदेश में चुनाव ड्यूटी के दौरान पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सेल्फी से उनकी उपस्थिति दर्ज की जाएगी। यदि किसी अधिकारी अथवा कर्मचारियों की सेल्फी नियत समय पर प्राप्त नहीं होती है तो उसे अनुपस्थित मानकर उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

भोपाल पुलिस कमिश्नर कार्यालय से सभी कर्मचारियों के लिए विशेष निर्देश जारी किए गए हैं। स्पष्ट किया गया है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही कठोर कार्रवाई का कारण हो सकती है। इसमें सबसे मुख्य बिंदु यह है कि, सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को अपने ड्यूटी पॉइंट पर पहुंचकर सेल्फी लेनी होगी और उसे अपने रिपोर्टिंग हाइट के पास भेजना होगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]