आदर्श आचार संहिता लागू होते ही कोरबा जिले में 234 शस्त्र लाईसेंसधारी जमा कराने लगे रिवाल्वर ,बंदूक ,जानें कोरबा में कितने महिलाओं को मिला है शस्त्र लाइसेंस, किन्हें आचार संहिता के बीच लाइसेंसी बंदूक रखने की मिलेगी छूट

कोरबा। हमेशा की तरह इस बार भी विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होते ही हथियारों के लाइसेंस भी निलंबित किए जा रहे । कोरबा जिले में 234 हथियारों के लाइसेंस प्रशासन ने दे रखे हैं। अब ये सभी लाइसेंसी हथियार संबंधित थानों में जमा कराए जा रहे हैं। हालांकि बैंक के सुरक्षा गार्ड, ड्यूटी देने वाले अधिकारियों से लेकर छूट के दायरे में आने वालों को ही इसमें राहत दी जाएगी, जिसके लिए कलेक्टर ने जिला स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी का गठन भी कर दिया है।


चुनाव में कानून व्यवस्था के मद्देनजर कई तरह के प्रतिबंधात्मक कदम उठाए जाते हैं, जिसमें असामाजिक तत्वों के खिलाफ जिलाबदर, रासुका, बॉण्ड ओवर से लेकर अन्य कार्रवाई की जाती है, ताकि वे स्वच्छ निर्वाचन में बाधा उत्पन्न ना कर सकें। यही कारण है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आचार संहिता घोषित होते ही सभी शस्त्र लाइसेंस भी निलंबित करने और थानों में हथियारों को जमा कराने की प्रक्रिया शुरू कराई जाती है। इसका भी उद्देश्य यह है कि राजनीतिक दल या उससे जुड़े लोग इन हथियारों से डराए-धमकाए नहीं और इनका दुरुपयोग भी ना हो। अभी कोरबा जिले में भी सभी थाना क्षेत्रों की सीमाओं में रहने वाले सभी शस्त्र लाइसेंसधारकों से कहा गया है कि वे अपने हथियार थानों में जमा कर दें ।

छूट प्रदान करने के लिए जिला स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया गया है। जिला स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी समय-समय पर कोरबा जिले में शस्त्र अनुज्ञप्तिधारकों के शस्त्र जमा करने के संबंध में समीक्षा करेंगी तथा शस्त्र जाम करने के संबंध में राज्य शासन व निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अध्यधीन छूट प्रदाय करने हेतु प्रस्तुत आवेदन पत्रों के संबंध में समुचित निर्देश प्रदान करेगी। वहीं ड्यूटी पर तैनात रहने वाले कई अधिकारियों और कर्मचारियों को भी शस्त्र की जरूरत पड़ती है, लिहाजा उन्हें छूट दी जाएगी, साथ ही सुरक्षा व्यवस्था में लगे गार्ड, खासकर बैंकों में जो सुरक्षा गार्ड तैनात रहते हैं। इसके अलावा बैंकों और एटीएम में करंसी यानी नोट लाने-ले जाने के लिए भी वाहनों का इस्तेमाल होता है, उनके साथ भी बंदूकधारी गार्ड चलते हैं, उन्हें भी इससे छूट दी जाएगी। एडीएम कार्यालय के मुताबिक कोरबा जिले में वर्तमान में 234 लाइसेंसी हथियार हैं ,इनमें 19 लाइसेंसधारी बैंक के सुरक्षा गार्ड हैं।

3 महिलाओं को भी मिला है शस्त्र लाइसेंस

कोरबा जिले में 3 महिलाएं अपनी सुरक्षा के निमित्त शस्त्र रखतीं हैं। जिन 3 महिलाओं को बंदूक लाइसेंस जारी किया गया है अब उन्हें भी संबंधित थानों में लाईसेंसी बंदूक जमा कराने होंगे।