प्रेशर हार्न एवम मोडिफाई साइलेंसर वाहन चालने वाले के विरूद्ध विशेष अभियान चालाकर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् की गई कार्यवाही

प्रेशर हार्न वाहन चलायें जाने पायें जाने पर 09 वाहनों पर कार्यवाही करते हुए कुल 13,700 / रू का समन शुल्क लिया गया

जांजगीर-चांपा,12 अक्टूबर I जिला पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर जिले में सड़क दुर्घटना में कमी लाने एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर पुलिस द्वारा लगातार मोटर अधिनियम के तहत कार्यवाही किया जा रहा है।इसी क्रम में थाना जांजगीर क्षेत्र में यातायात पुलिस द्वारा बुलेट मोटर सायकल में प्रेशर हार्न एवं मोडिफाई साइलेंसर, तेज अवाज में मोटर सायकल चलायें जाने पायें जाने से 03 वाहन चालकों के विरूद्ध यातायात नियम के तहत कार्यवाही कर 3300 / रूपया समन शुल्क लिया गया

तथा थाना चाम्पा क्षेत्र में 06 वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही कर 10400/रू का थाना चाम्पा पुलिस द्वारा समन शुल्क लिया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में रक्षित निरीक्षक प्रदीप कुमार जोशी एवं निरी. मनीष सिंह परिहार थाना प्रभारी चाम्पा प्रआर प्रकाश राठौर, आर. डिकेश्वर साहू, पदमराज सिंह का योगदान रहा।