जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को दी आयोग के निर्देशों की जानकारी

मतदान केन्द्र जाने में असक्षम 80 प्लस उम्रदराज मतदाता घर से कर सकेंगे मतदान

मनेन्द्रगढ़, 10 अक्टूबर 2023 I  आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार दुग्गा की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के जिला स्तरीय पदाधिकारियों की कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभा कक्ष में बैठक आहूत की गयी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों की जिला स्तरीय पदाधिकारियों को बताया कि आज भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के बाद से सम्पूर्ण जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। जिले में निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के अनुसार निर्वाचन कार्य संपन्न कराए जाऐंगे। इसके लिए समस्त तैयारियां कर ली गयी है। जिले में कुल दो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमशः 01 भरतपुर सोनहत (अ.ज.जा.) एवं 02 मनेन्द्रगढ़ (सामान्य) स्थित है। निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 01 भरतपुर सोनहत विधानसभा की सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित है।

अधिसूचना का प्रकाशन 21 अक्टूबर 2023 शनिवार,  नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2023 सोमवार,  नामांकन पत्रों की संवीक्षा 31 अक्टूबर 2023 मंगलवार,  नाम वापसी की तिथि 02 नवम्बर 2023, मतदान की तिथि 17 नवम्बर  2023, मतगणना की तिथि 03 दिसम्बर 2023 तथा  05 दिसम्बर 2023 के पूर्व निर्वाचन संपन्न होगा। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत जिले के नगरीय क्षेत्र एवं जनपद पंचायत क्षेत्रों में संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत सार्वजनिक स्थल तथा शासकीय भवनों में लगे बैनर, पोस्टर, होर्डिंग्स,  एलईडी तथा अन्य प्रचार सामग्रियों को 24 घण्टे भीतर हटाने की कार्रवाई की जाएगी। प्रथम 48 घंटे में सभी सार्वजनिक संपत्तियों से विरूपण हटाने की कार्यवाही जाएगी। प्रथम 72 घंटे में सभी निजी संपत्तियों से विरूपण हटाया जाएगा।

मतदान केन्द्र- जिले के सीमा अंतर्गत दोनों विधानसभा में कुल 388 मतदान केन्द्र स्थित हैं, शेष 78 मतदान केन्द्र तहसील सोनहत जिला कोरिया अन्तर्गत है। जिले के अंतर्गत 30 संगवारी मतदान केंद्र होंगे, जो महिला मतदान दलों द्वारा संचालित होगा, दिव्यांग कर्मचारियों द्वारा संचालित मतदान केन्द्र की संख्या 02 होगी तथा 10 आदर्श मतदान केंद्र भी बनाए जाएंगे।

जिले में मतदाताओं की स्थितिः- जिले के वर्तमान मतदाताओं संख्या भरतपुर -सोनहत में 87174 पुरूष मतदाता, 89241 महिला मतदाता तथा 6 मतदाता थर्ड जेन्डर के साथ कुल 176421 मतदाता है। वहीं मनेन्द्रगढ़ में 67952 पुरूष मतदाता, 66587 महिला मतदाता तथा 2 मतदाता थर्ड जेन्डर के है। कुल 134541 हैं। दोनों विधानसभा मिलाकर 310962  मतदाता है। विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए तैयार की जाने वाली निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज करने की कार्यवाही निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के स्तर पर नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2023 तक की जाएगी।

कुल मतदाताओं में 18-19 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 13185 है, जिनमें 6844 पुरूष, 6341 महिलाएं हैं। चिन्हांकित दिव्यांग (PWD)  मतदाताओं की संख्या 3211 है, जिनमें 2020 पुरूष 1191 महिलाएं है। 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 1961 है। चुनाव आयोग ने अब 80 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं को घर से मतदान करने का विकल्प दिया है। इन उम्रदराज मतदाताओं में जिन्हें लगेगा कि वह मतदान केंद्र पर जाने में असक्षम हैं, वह घर से ही वोट दे सकेंगे। जिनमें 1156 पुरुष एवं 805 महिलाएं हैं। सेवा मतदाताओं की संख्या 318 है, जिनमें 318 पुरूष तथा 00 महिला मतदाता है।  पी. व्ही.टी.जी मतदाता की संख्या 13663 है, इस पुनरीक्षण में 891 पी.व्ही. टी.जी मतदाता जोड़े गये।  

नाम निर्देशन प्रकियाः- नामिनेशन हेतु आवेदन पत्र जिला कार्यालय मनेन्द्रगढ़ में लिया जावेगा। नाम निर्देशन के लिए विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन के लिए रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्ति की जा चुकी है। भरतपुर -सोनहत के लिए एक रिटर्निंग ऑफिसर मूलचन्द चोपड़ा तथा तीन सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किये गये है। इसी प्रकार मनेन्द्रगढ़ के लिए एक रिटर्निंग ऑफिसर श्रीमती अभिलाषा पैकरा तथा दो सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किये गये है। अन्यर्थियों को  ऑन लाईन नोमिनेशन, एफिडेविड एवं ऑनलाईन जमा करने की सुविधा प्राप्त है।

नोमिनेशन फार्म प्रिन्ट ऑउट के साथ आवश्यक दस्तावेज रिटर्निंग ऑफिसर को हॉर्ड कॉपी में जमा करना अनिवार्य होगा।  सामान्य निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों के लिए जमा की जाने वाली जमानत राशि रुपये 10,000 (दस हजार ) होगी।  अनुसूचित जाति, जनजाति के अभ्यर्थी से साधारण निर्वाचन क्षेत्र में भी उपयुक्त राशि की केवल आधी राशि जमानत राशि जमा करना अपेक्षित हैं। नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करते समय अभ्यर्थी के साथ केवल चार व्यक्ति (कुल 05) रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में प्रवेश कर सकते हैं।  

निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण हेतु गठित किया जा चुका है। जिसमें 13 एफएसटी, 19 एसएसटी, 18 व्हीएसटी, व्हीव्हीटी शामिल है। जो जिले में होने वाली सभी प्रकार की गतिविधियों पर निगरानी रखेंगें। मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति राज्य एवं जिला स्तर पर मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति राजनैतिक विज्ञापनों का प्रमाणन करेगी। मीडिया मॉनिटरिंग सेल द्वारा भ्रामक समाचार, फेक न्यूज की लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी।  उन्होंने इस वर्ष निर्वाचन में उपयोग होने वाले सी-विजिल, सुविधा,  कैंडिडेट एप्प, वोटर हेल्पलाइन, एनव्हीएसपी डॉट इन, केवाईसी एप्प तथा एनजीआरएस जैसे नये एप्प की जानकारी दी।

इस दौरान राजनैतिक दल से कांग्रेस के अशोक श्रीवास्तव, भाजपा के अनिल केशरवानी, आशीष मजूमदार, आनन्द ताम्रकार, बहुजन समाज पार्टी से रमाकांत प्रसाद मौर्य, शिवनारायण, आम आदमी पार्टी से विकास पाण्डेय, विशेष सोनी तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार सिदार, डिप्टी कलेक्टर प्रवीण कुमार भगत, विजयेन्द्र सारथी, एमसीएमसी नोडल राज कुमार खाती सहित निर्वाचन से संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।