निर्वाचन से संबंधी जो जिम्मेदारी दी गई है, उसका नियमों के तहत पालन करें – कलेक्टर श्री छिकारा

निर्वाचन कार्य में लगे वाहनों के लिए पर्याप्त ईंधन की व्यवस्था करने के निर्देश

गरियाबंद 10 अक्टूबर 2023 I कलेक्टर आकाश छिकारा ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के अधिकारियों की बैठक लेकर कहा कि निर्वाचन कार्यो के साथ-साथ अधिकारी-कर्मचारी अपने विभागीय कार्यो को भी प्राथमिकता से करें। जिन-जिन विभागों के अधिकारी-कर्मचारी को निर्वाचन से संबंधी जो जिम्मेदारी दी गई है, उसका नियमों के तहत पालन करें। निर्वाचन कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। आगामी 01 नवम्बर से धान खरीदी का कार्य प्रारंभ होगा, इसके लिए भी राजस्व, खाद्य एवं सहकारिता विभाग के अधिकारी अभी से तैयारी कर ले और समितियों में जाकर समर्थन मूल्य में धान खरीदी की तैयारियों का जायजा लें।

कलेक्टर ने कहा कि खाद्य विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित कर ले कि निर्वाचन के समय निर्वाचन कार्य में लगे वाहनों के लिए पर्याप्त इंधन की व्यवस्था रहे। इसके लिए शुरू से ही संबंधित पेट्रोल पम्प संचालकों को सचेत करें। इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी मणिवासगन एस, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, अपर कलेक्टर अविनाश भोई, संयुक्त कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल सहित सर्व एसडीएम तहसीलदार, सीईओ एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।