पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की आहूत की गई बैठक

रायपुर, 08 अक्टूबर I 08 को पुलिस महानिरीक्षक शहर, जिला रायपुर आर.एल. डांगी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत अग्रवाल द्वारा सिविल लाईन स्थित सी/4 के सभाकक्ष में समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों सहित समस्त थाना प्रभारियों की बैठक ली गई। पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए चुनावी रैलियों, वीआईपी व्यक्तियों के प्रवास, प्रदर्शन इत्यादि के दौरान कानून व्यवस्था ड्यूटी को अलर्ट रहकर संयम पूर्वक करने कहा गया। चुनावी आमसभाओं व चुनाव से संबंधित हर छोटी-छोटी घटनाओं को ध्यान रखते हुए हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। साथ ही विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शराब, नशीले पदार्थ और चुनाव से संबंधित अन्य सामग्रियों की अवैध रूप से परिवहन को रोकने एवं कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।



चुनाव ड्यूटी में तैनात अधिकारी/कर्मचारियों को पोस्टल बैलेट के माध्यम से अनिवार्य रूप से मतदान देने कहा गया इस संबंध में प्रशासन द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी द्वारा पोस्टल बैलेट का उपयोग कैसे करें डेमो देकर समझाया गया। गुण्डा बदमाश/निगरानी बदमाश/असमाजिक तत्वों के विरूद्ध अधिक से अधिक धारा 109, 110, 107/116, 151 जा.फौ. के तहत कार्यवाही करने के निर्देश देने के साथ ही किसी प्रकार की घटना घटित होने पर तत्काल कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये गये एवं रात्रि गश्त में थाना क्षेत्रों में प्वाईन्ट बढ़ाने तथा रात्रि गश्त को और अधिक मुस्तैदी पूर्वक करने निर्देशित किया गया।