कोरबा, 08 अक्टूबर । शहर के टीपी नगर और सीएसईबी पुलिस सहायता केंद्र क्षेत्र के अंतर्गत स्थित पाम मॉल में संचालित ओएनसी क्लब/बार देर रात तक गुलजार हो रहा है। यहां एक बार फिर जमकर मारपीट की घटना हुई है। कल शनिवार की रात 11 से 12 बजे के बीच इस घटना को अंजाम दिया गया। ONC में शहर के दो युवक भी पहुंचे हुए थे जिनसे किसी बात को लेकर हुए विवाद में करीब 17 की संख्या में मौजूद दूसरे पक्ष के युवाओं ने जमकर मारपीट किया। बताया जा रहा है कि पहले इन दोनों युवकों को क्लब के भीतर मारा-पीटा गया और उसके बाद वहां से बाहर लाकर फिर मारपीट करने के बाद सभी युवक क्लब के अंदर चले गए। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान ONC में भगदड़ मची रही पीड़ित युवकों ने इस मामले की लिखित शिकायत सीएसईबी पुलिस सहायता केंद्र में कर दी है। युवकों को सिर और अंदरूनी हिस्सों में चोटें आई हैं और पीड़ित तथा उनके परिजन इस पूरे मामले में मारपीट में शामिल करीब 17 लोगों पर अपराध दर्ज करने तथा कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
दूसरी ओर यहां बताना लाजिमी होगा कि शहर के मध्य ONC/बार का संचालन किया जा रहा है लेकिन यहां पर सुरक्षा के नाम पर दिखावा हो रहा है। क्लब में आए दिन छोटी-मोटी घटनाएं होती रहती हैं लेकिन मारपीट जैसी बड़ी घटनाओं को रोकने के लिए यहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करना क्लब के संचालकों के लिए जरूरी है लेकिन इसकी नजरअंदाजी की जा रही है। पूर्व में भी यहां कई बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन इन सभी घटनाओं से सबक न लेते हुए अपने लाभ के लिए यहां आने वाले उपभोक्ताओं की सुरक्षा को दरकिनार किया जा रहा है। ONC में न सिर्फ युवा/पुरुष बल्कि कई युवतियां भी आती हैं लेकिन इस तरह की लचर सुरक्षा व्यवस्था के कारण उनके साथ भी कभी कोई अनहोनी घटना घटित होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। आवश्यकता है कि समय रहते पुलिस और प्रशासन ONC/बार के संचालन को लेकर सख्त निर्देश जारी कर उसका पालन करवाना सुनिश्चित करें ताकि इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें।
[metaslider id="347522"]