कोरबा जदयू के जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण महतो का हुआ निधन

अंतिम संस्कार गृहग्राम सलिहाभांठा में

जनआंदोलन के जुझारू सेवक चंद्रभूषण महतो ने कांग्रेस से की थी राजनीतिक सफर की शुरुआत

प्रचार में लालू यादव, रामबिलास पासवान ने ली थी जन सभाएं

कोरबा, 08 अक्टूबर I जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के कोरबा जिलाध्यक्ष व जायसवाल समाज के सक्रिय सदस्य चन्द्रभूषण महतो का शनिवार देर शाम अपोलो अस्पताल बिलासपुर में निधन हो गया। लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। उन्होंने ईलाज के दौरान अपोलो अस्पताल में अंतिम सांसे ली। वे सामाजिक कार्यकर्ता व चरामेति सेवा संस्थान के सक्रिय संस्थापक सदस्य प्रशांत महतो के पिताजी हैं। उनका अंतिम संस्कार उनके गृहग्राम बरपाली (सलिहाभांठा) में किया जाएगा। अत्यंत मिलनसार जुझारू व्यक्तित्व श्री महतो जीवनभर जनसमस्याओं को लेकर मुखर रहे, उनकी कमी सदैव लोगो को खलेगी। उनके निधन से परिजनों, मित्रों, स्वजनों सहित कोरबा जिले में शोक की लहर व्याप्त है।


श्री महतो ने राजनीति में शुरुआत ब्लॉक युवा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के रूप में की थी। इस दौरान इन्होंने कई जनआंदोलन किए बाद में लोकजनशक्ति पार्टी से विधानसभा चुनाव लड़े। इनके चुनाव प्रचार में लालू यादव व रामबिलास पासवान ने कोरबा में जनसभा ली थी। श्री महतो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्य से प्रभावित होकर पुनः कांग्रेस प्रवेश करना चाह रहे थे। परंतु इससे पहले ही इनका स्वर्गवास हो गया।