CG News :हॉस्पिटल सहित अनेक स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया

दुर्ग, 04 अक्टूबर  स्वच्छ भारत अभियान के तहत राष्ट्रीय स्तर पर सभी जगह एक साथ, एक समय पर 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से 11 बजे तक, एक घंटे के लिये भारत देश को स्वच्छ, सुन्दर बनाने के लिए “स्वच्छता ही सेवा” के तहत स्वच्छता श्रमदान का कार्य किया गया| इसी के तहत सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य चिकित्सालय पं जवाहरलाल नेहरू अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र, सेक्टर 9 में मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ एम रविंद्रनाथ  के मार्गदर्शन में चिकित्सालय परिसर को संक्रमण मुक्त बनाने के लिए स्वच्छता अभियान चलाया गया| कार्यक्रम की शुरुआत में स्वच्छता निरीक्षक सुबोध देशपांडे द्वारा सबको स्वच्छता ही सेवा की शपथ दिलायी गई|

स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ प्रमोद बिनायके एवं अन्य मुख्य चिकित्सा अधिकारियों डॉ विनीता द्विवेदी, डॉ कौशलेन्द्र ठाकुर, डॉ राजीव पाल सहित महाप्रबंधक मोहम्मद शाहिद अहमद, बलवीर सिंह, डॉ सौरभ मुखर्जी, डॉ जीवन लाल, डॉ उदय एवं चिकित्सालय के नर्सिंग स्टाफ, कर्मचारी, अधिकारी, वार्ड अटेंडेंट, सफाई मित्र आदि उपस्थित थे|    

पं जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र, सेक्टर-9 में स्वच्छता श्रमदान की शुरुआत चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ रविन्द्र नाथ के नेतृत्व में सांकेतिक रूप से झाड़ू लगाकर की गई| स्वच्छता श्रमदान का उद्देश्य पूरे चिकित्सालय परिसर को संक्रमण मुक्त, स्वच्छ सुन्दर, साफ, स्वस्थ वातावरण निर्मित करना है ताकि प्रत्येक व्यक्ति को उपचार के लिए स्वच्छ वातावरण प्राप्त हो| वार्ड, ओपीडी, आकस्मिक कक्ष, दवाई वितरण केंद्र, पैथोलॉजी, एक्सरे, मनोचिकित्सा वार्ड, चेस्ट, आईसोलेसन, सर्जिकल, मेडिसीन सभी वार्डो की सफाई का स्तर तथा चिकित्सालय का बाहरी परिसर साफ सुन्दर व्यवस्थित हो इसका विशेष ध्यान रखा जाता है|

सफाई अभियान पखवाड़ा की शुरूवात चिकित्सालय से लेकर प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र में की गई| उल्लेखनीय है कि सेक्टर 9 चिकित्सालय के द्वारा प्रत्येक वर्ष सृष्टि के सृजनकर्ता बाबा विश्वकर्मा जयंती से गांधी जयंती तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाता है| अस्पताल प्रबंधन ने चिकित्सालय आने वाले प्रत्येक भिलाईवासी, कार्मिक, स्टाफ सभी से अनुरोध किया है कि परिसर में कृपया पॉलीथिन का उपयोग ना करें, पॉलिथीन स्वास्थ्य के लिये हानिकारक है| चिकित्सालय परिसर को स्वच्छ सुन्दर संक्रमण मुक्त वातावरण बनाने में सहयोग करे|

इसके साथ ही भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कार्मिकों ने पृथक-पृथक स्थान पर स्वच्छता के लिए श्रम दान किया| संयंत्र के स्टील मेल्टिंग शॉप-2 बिरादरी के सदस्यों ने 01 अक्टूबर को एसएमएस-2 परिसर में और सिविक सेंटर स्थित कर्मण्य वाटिका उद्यान के अंदर और बाहर की सफाई करके श्रमदान किया| मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-2) श्री एस के घोषाल के नेतृत्व और महाप्रबंधक (एसएमएस-2) श्री योगेश शास्त्री के मार्गदर्शन में यह श्रमदान किया गया|

दल्ली राजहरा खदान

संयंत्र के दल्ली राजहरा लौह अयस्क खदान समूह बिरादरी के सदस्यों ने भी 01 अक्टूबर 2023 को सफाई करके श्रमदान किया। पंडर दल्ली क्षेत्र में राजहरा बाबा के मंदिर परिसर की सफाई की। महाप्रबंधक (खदान-दल्ली राजहरा) श्री एस श्रीकांत के मार्गदर्शन में खदान बिरादरी के सदस्यों ने स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान किया और मंदिर परिसर की वृहद सफाई की। इसके साथ ही संयंत्र की अन्य खनि नगरियों नंदनी, हिर्री और कोटेश्वर खदान में भी स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।

देवबलोदा, चरोदा

भिलाई इस्पात संयंत्र एवम् नगर निगम चरोदा, भिलाई के संयुक्त तत्वाधान में आदर्श इस्पात ग्राम देवबलोदा में सफ़ाई अभियान चलाया गया। इसमें भिलाई इस्पात संयत्र की सीएसआर और नगर निगम चरोदा भिलाई की टीम का विशेष योगदान रहा। यह स्वच्छता अभियान देव बालौदा के प्राचीन शिव मंदिर के समीप स्थित कलशा तालाब में चलाया गया।