CG News :नशे के खिलाफ जंग, पुलिस की छापेमारी कार्यवाही

दुर्ग, 04 अक्टूबर । नशे के खिलाफ कारोबारियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। जेल से रिहा हुये पूर्व के आदतन नशे के कारोबारियों पर निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान एसीसीयू की टीम को विषेष सूत्रों से पता चला की सड़क 18 सुभाष चौक बी.एस.पी.स्कूल मैदान के पास नीले रंग का जींस पहने हुये 02 व्यक्ति नशीली औषधियों को बेचने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहे, कि सूचना मिलने पर टीम द्वारा सड़क 18 सुभाष चौक बी.एस.पी.स्कूल मैदान के आस-पास घेराबंदी कर विनोद तिवारी एवं सुरेन्द्र सिंह गिल उर्फ सोनू को पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से मनोत्तेजक औषधियां 557 नग (स्पास ट्रैंकन प्लस कैप्सूल व अल्फाजोलम टेबलेट) वाण्ज्यिक मात्रा से अधिक कीमती तकरीबन 7680 रूपये, नगदी रकम 8600 रूपये, 01 नग मोबाईल व एक्टीवा वाहन जुमला कीमती तकरीबन 75000 रूपये को बरामद कर जप्त किया गया।

आरोपियों का नाम:-

1. विनोद तिवारी पिता मारकण्डेय तिवारी उम्र 36 वर्ष सा.केम्प 01 आंध्रा स्कूल के पास वैषाली नगर।

2. सुरेन्द्र गिल उर्फ सोनू पिता बलकार सिंह उम्र 42 वर्ष सा.जोन 03 खुर्सीपार।