गाड़ी में घूस कर बैठा था नाग, रास्ते में अचानक पैर में कुछ चलता हुआ एहसास, गाड़ी से कुद कर बचाई अपनी जान, जितेंद्र सारथी ने किया रेस्क्यू

कोरबा, 03 अक्टूबर I जिले में लगातार बारिश होने की वज़ह से ज़मीन में रेंगने वाली मौत(साप) निकल रहे हैं, उसके साथ ही गाड़ियों में भी घुस कर बैठने की खबरें आते रहती हैं हालत उस वक्त खतरनाक साबित हो जाते हैं जब गाड़ी में घुसा साप गाड़ी चलते वक्त आप के हाथ या पैर में आकर बैठ जाए ऐसा ही कुछ दिल को झक झोर देने वाली घटना बीती रात्रि में देखने को मिला मामला हैं कोरबा जिले के दादरखुर्द का जहां ढेलवाड़ीह निवासी नरेंद्र पाते रात तकरीबन 9.30 बजे जिला हस्पताल से वापस लौट रहा था की आधे रास्ते दादर खुर्द के पास पहुंचते ही उसको लगा की पैर में कोई साप चढ़ रहा हैं जिसके बाद गाड़ी चलाते पैर की ओर देखा तो सास थम गई एक कोबरा सांप पैर पर चल रहा था और ऊपर चढ़ने की कोशिश कर रहा था, यह मंजर देख नरेंद्र के हाथ पैर ठंडे हो गए और बिना देरी किए गाड़ी से कुद गया,

वही रोड में खड़े लोग दुर्घटना की संभावना से दौड़े चले आएं जिसके बाद शख्स ने बताया गाड़ी में साप हैं, देखते ही देखते लोगों की भीड़ लग गई जिसके बाद इनकी जानकारी वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को दिया गया, जिस पर सारथी ने थोड़ी देर में पहुंचने की बात कहीं और गाड़ी से दूर रहने की बात कहीं फिर थोड़ी देर बाद मौके स्थल पर पहुंचे जीतेंद्र सारथी ने मैकेनिक की मदद से गाड़ी की शीट और टंकी को खुलवाया और देखा की कोबरा सांप पेट्रोल टंकी के निचे बैठा हैं जिसको बड़ी सावधानी से जैक रौड की मदद से बाहर निकाल पाने में कामयाब हुए तक जाकर गाड़ी मालिक के साथ आम जनों ने राहत भरी सास लिया, जिसके बाद साप को डिब्बे में बंद किया और आम जनों से रेस्क्यू टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया फिर कोबरा सांप को जंगल में छोड़ दिया गया।

जितेंद्र सारथी ने बताया साप पैर पर चलने के बावजूद काटा नहीं जब तक साप को खतरा महसूस नहीं होता वह इन्सान को नुकसान नहीं पहुंचाता, इस घटना से लोगों को सिख लेने की आवश्कता हैं की स्कूटी, बाइक चालू करने से पहले अच्छे से जांच कर लेवे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]