Hina Khan Birthday: 35 की उम्र में भी हिना खान का जलवा, हेल्दी स्किन के लिए अपनाती हैं ये घरेलू नुस्खा…

Hina Khan Birthday : टीवी एक्ट्रेस हिना खान अपनी एक्टिंग के साथ ही कमाल के फैशन सेंस और ब्यूटी से फैंस के दिलों पर राज करती हैं. एक्ट्रेस 02 अक्टूबर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करती हैं. 35 की उम्र में भी उनकी त्वचा जवां और खिली-खिली रहती है.

इंस्टाग्राम पर उनकी हर एक तस्वीर को देख फैंस दीवाने हो जाते हैं. टीवी के साथ ही बॉलीवुड में भी काम कर चुकी हिना खान के ब्यूटी सीक्रेट में देसी नुस्खा भी शामिल है. आप भी इस होम रेमेडी को आसानी से घर पर तैयार कर सकती हैं और निखरी बेदाग त्वचा पा सकती हैं.

हिना खान की ब्यूटी के पीछे का सीक्रेट अच्छा खानपान और हेल्दी डेली रूटीन तो है ही. इसके साथ वही अपनी स्किन केयर में देसी नुस्खे को भी शामिल करती हैं. जानकारी के मुताबिक, एक्ट्रेस हिना खान अपनी स्किन को हेल्दी बनाए रखने के लिए एलोवेरा के आइस क्यूब का इस्तेमाल करती हैं. ये आइस क्यूब आप आसानी से बना सकती हैं.

ऐलो क्यूब बनाने का तरीका

अगर आपको ऐलो क्यूब्स बनाने हैं तो इसके लिए एलोवेरा की एक फ्रेश पत्ती को लेकर उसकी एक तरफ की परत को हटा दें. अब इसके जेल को आराम से टुकड़ों में काट लें और फ्रिज के अंदर ठंडा होने के लिए रखे दें. इन क्यूब्स से अपने चेहरे पर जेंटल मसाज दें. इससे आपकी त्वचा की डलनेस दूर होती है और चेहरा फ्रेश नजर आता है.

अपनाती है CTM स्किन केयर रूटीन

हिना खान भी क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग का रूल फॉलो करती हैं. इससे चेहरे पर पिंपल्स, एक्ने, ब्लैकहेड्स, वाइटहेड्स जैसी समस्याएं कम होती हैं. त्वचा हेल्दी और यंग नजर आती है. जानकारी के मुताबिक, हिना खान लंबे समय तक एक ही ब्यूटी प्रोडक्ट यूज नहीं करती हैं. बल्कि कुछ समय बाद इसे चेंज कर देती हैं. ताकि मौसम के हिसाब से त्वचा को पोषण मिल सके.

बादाम तेल और विटामिन ई का कैप्सूल

हिना खान के यंग स्किन की बात करें तो जानकारी के मुताबिक वह फेस मसाज करना प्रेफर करती हैं. इसके लिए वह बादाम का तेल, नारियल तेल या फिर विटामिन-ई के कैप्सूल इस्तेमाल करना पसंद करती हैं.

नेचुरल ग्लोइंग स्किन के लिए क्या करें?

रिपोर्ट्स की मानें तो हिना खान नारियल पानी पीना बेहद पसंद करती हैं और हेल्दी लिक्विड ड्रिंक्स पीती हैं. नेचुरल और ग्लोइंग स्किन के लिए सबसे जरूरी होता है कि खानपान से लेकर डेली रूटीन तक का पूरा ख्याल रखा जाए.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]