CG BREAKING NEWS : गौठानों में लगातार हो रहे मवेशियों की मौत, भूपेश सरकार एक्शन मोड पर…निर्देश जारी

रायपुर, 2 अक्टूबर । प्रदेश के सरकारी गौठानों में एक के बाद एक मवेशियों की मौत हो रही है। इसको लेकर सियसात गरमाने लगी है। इस बीच सरकार ने गोठानों में मवेशियों की उचित देखभाल को लेकर निगम आयुक्‍तों और मुख्‍य नगर पालिका अधिकारियों को एक निर्देश जारी किया है।

नगरीय प्रशासन विभाग की तरफ से जारी इस आदेश में साफ कहा गया है कि विभाग को मवेशियों के अकारण मौत की सूचना प्राप्‍त हो रही है, जबकि गोठानों के प्रबंधन को लेकर पहले ही स्‍पष्‍ट दिशा-निर्देश जारी किया गया था। इसके बावजूद मवेशियों की अकारण मौत हो रही है।

बता दें कि बिलासपुर जिले के कोटा क्षेत्र के ग्राम नेवरा के गोठान से लगे पम्प हाउस में दम घुटने से 13 मवेशियों की मौत फिर रायपुर के जरवाय गोठान में 6 गायों की मौत को लेकर पूरे प्रदेश भर में बवाल मचा है। लगातार आरोप लग रहे कि जानवरों को रखने और चारा-पानी के लिए शासन से मिलने वाले फंड को गोठानो के कर्ताधर्ता खुद खा जा रहे जिससे मवेशियों की मौते हो रही है

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]