EARTHQUAKE:देर रात दहशत की दस्तक..गुजरात में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 4.2 मापी गई तीव्रता

गुजरात,16 नवम्बर 2024। भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. शुक्रवार रात को आए भूकंप की तीव्रता रिक्‍टर पैमाने पर 4.2 मापी गई है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, गुजरात के मेहसाण में रात 10 बजकर 15 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए.

भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर करीब 10 किमी नीचे था. अभी तक भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.भूकंप के कारण मेहसाणा और आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई. इसके कारण बहुत से लोग घबरा गए.

वहीं कई लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. गुजरात के अन्‍य इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.गुजरात के अन्‍य इलाकों में भी हुआ महसूस अहमदाबाद और गांधीनगर में भी लोगों ने भूकंप को महसूस किया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]