त्यौहार पर शांति व्यवस्था बनाए रखने लगी अधिकारियों की ड्यूटी

अम्बिकापुर, 26 सितम्बर  28 सितंबर को हिन्दु धर्मावलंबियों की ओर से गणेश विसर्जन किया जाना व मुस्लिम समुदाय द्वारा ईद-उन-नबी का त्यौहार मनाया जाना है। उक्त कार्यक्रम एवं त्यौहार के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु कलेक्टर कुंदन कुमार ने कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की मजिस्ट्रीयल ड्यूटी लगाई गई है। इसके लिए नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी अमृत लाल ध्रुव रहेंगे।

जारी आदेश अनुसार एसडीएम अम्बिकापुर पूजा बंसल को अनुभाग क्षेत्र अम्बिकापुर के लिए संपूर्ण प्रभार, एसडीएम सीतापुर रवि राही को अनुभाग क्षेत्र सीतापुर के लिए संपूर्ण प्रभार, एसडीएम उदयपुर बीआर खाण्डे को अनुभाग क्षेत्र उदयपुर के लिए संपूर्ण प्रभार, एसडीएम धौरपुर रामसिंह ठाकुर को अनुभाग क्षेत्र धौरपुर के लिए संपूर्ण प्रभार, डिप्टी कलेक्टर एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी डीएस उईके को जामा मस्जिद, डिप्टी कलेक्टर एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी  फागेश सिन्हा व नायब तहसीलदार अम्बिकापुर कमलेश कुमार मिरी को रैली के साथ तथा तहसीलदार अम्बिकापुर उमेश्वर सिंह बाज व नायब तहसीलदार अजय गुप्ता को कलाकेन्द्र मैदान अम्बिकापुर व गणेश विसर्जन के लिए एकत्रीकरण स्थल घड़ी चौक का दायित्व सौंपा गया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]