Rozgar Mela Today: 51 हजार युवाओं को मिली सरकारी नौकरी, PM Modi ने बांटे Appointment Letters…

Rozgar Mela Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज, 26 सितंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करीब 51,000 यूथ को अपॉइंटमेंट लेटर (Appointment Letter) बांटे. उन्होनें रोजगार मेला (Rozgar Mela) के तहत सुबह 10:30 बजे देशभर के 46 स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त 51,000 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे.

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘रोजगार मेला’ के दौरान नए नियुक्त लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “मैं उन सभी नवनियुक्त रंगरूटों को बधाई देता हूं, जिन्हें आज रोजगार मेले (Rozgar Mela) के तहत नियुक्ति पत्र मिले हैं.” उन्होनें कहा, कई महिलाओं को भी आज नियुक्ति पत्र मिले हैं. आज भारत की बेटियां अंतरिक्ष से लेकर अनेक कीर्तिमान बना रही हैं. पीएम मोदी ने कहा, महिलाओं ने हमेशा एक नई ऊर्जा के साथ कई क्षेत्रों में बदलाव लाया है. पीएम मोदी ने कहा, आज हमारा देश ऐतिहासिक उपलब्धियों और फैसलों का गवाह बन रहा है.



कुछ दिन पहले ही देश की आधी आबादी को नारी शक्ति वंदन कानून के रूप में बहुत बड़ी ताकत मिली है. महिला आरक्षण बिल (Women Reservation Bill) जो पिछले 30 वर्षों से लंबित था, अब दोनों सदनों द्वारा रिकॉर्ड मतों से पारित किया गया. यह निर्णय देश की नई संसद के पहले सत्र में लिया गया. एक तरह से, नई संसद में देश के नए भविष्य की शुरुआत हुई है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, देश ने 2047 तक विकसित भारत बनने का संकल्प लिया है. अगले कुछ सालों में, हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहे हैं. इस अवधि में, प्रत्येक सरकारी कर्मचारी एक बड़ी भूमिका निभाने जा रहा है. उन्होनें कहा, आप उस पीढ़ी का हिस्सा हैं जो प्रौद्योगिकी के साथ बड़ी हुई हैं. आपको अपने कार्य क्षेत्र में प्रौद्योगिकी का उपयोग करने की आवश्यकता है.