CPL 2023 Final: Guyana Amazon Warriors के कप्तान ने रचा इतिहास, CSK के खिलाड़ी ने तोड़ा Dhoni का बड़ा रिकॉर्ड

Guyana Amazon Warriors Imran Tahir Won CPL 2023 Final: रविवार को ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और गुयाना अमेजन वॉरियर्स के बीच कैरेबियन प्रीमियर लीग का फाइनल मैच खेला गया।

ताहिर ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड-  

इमरान ताहिर ने इस सीजन में पहली बार टीम की कप्तानी की। ताहिर की कप्तानी में अमेजन वॉरियर्स पहली बार चैंपियन बनी। इस बीच अमेजन वॉरियर्स के कप्तान इमरान ताहिर ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया। ताहिर इस मैच के बाद से ही सोशल मीडिया पर जमकर छाए हुए हैं।

2019 में आईपीएल के पर्पल कैप विजेता-

हर तरफ उनकी कप्तानी की तारीफ की जा रही है। दक्षिण अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज ने इससे पहले भी कई टी20 लीग में हिस्सा लिया है। वे 2019 और 2021 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) टीम का हिस्सा रह चुके हैं। 2019 में टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे।

धोनी का बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम- 

ताहीर ने अब कप्तान एमएस धोनी का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। ताहिर किसी भी टी20 लीग की ट्रॉफी जीतने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बन गए हैं। उन्होंने 44 साल 181 दिन की उम्र में ये ताज अपने नाम किया। ऐसे में उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और आईपीएल के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड को चकनाचूर किया है।

सबसे उम्रदराज टी20 लीग जीतने वाले कप्तान-

उम्रलीगसाल खिलाड़ी
42 साल 181 दिनसीपीएल 20232023इमरान ताहिर
42 साल 325 दिटी20 ब्लास्ट2020गैरेथ बैटी
41 साल 325आईपीएल2023एमएस धोनी
41 साल  271 दिन  पीएसएल2016मिस्बाह-उल-हक
40 साल 268 दिनसीएल2013राहुल द्रविड़

टॉप पर रही अमेजन  वॉरियर्स-

ताहीर की कप्तानी में अमेजन प्वाइंट्स टेबल में 8 मैचों में जीत के साथ टॉप पर रही। ताहिर सीपीएल में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, जिन्होंने 6.22 के इकॉनमी रेट से 18 विकेट चटकाए। साथ ही फाइनल में नाइट राइडर्स के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए ताहिर ने 2 विकेट अपने नाम किए।