Asian Games 2023 : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, एशियन गेम्‍स में जीता गोल्‍ड मेडल

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सोमवार को हांगझोऊ में इतिहास रच दिया। हरमनप्रीत कौर के नेतृत्‍व वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार एशियन गेम्‍स में हिस्‍सा लिया और गोल्‍ड मेडल जीता। भारत ने फाइनल में श्रीलंका को 19 रन से मात दी। भारत ने पहले बल्‍लेबाजी करके निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 116 रन बनाए। जवाब में श्रीलंकाई टीम 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 97 रन बना सकी। 

एशियन गेम्स 2023 का आयोजन चीन के हांगझोऊ में हो रहा है। आज दूसरे दिन भारत विभिन्‍न स्‍पर्धाओं में भाग लेगा। याद हो कि भारत के कुल 655 प्लेयर्स 41 खेलों में देश को मेडल दिलाने के लिए अपनी जी-जान लगाने को तैयार हैं। भारतीय महिला क्रिकेट आज फाइनल मुकाबले में श्रीलंका से भिड़ेगी। भारत के पास महिला क्रिकेट सहित कई खेलों में गोल्‍ड मेडल जीतने का शानदार मौका है।