‘नोटों के बंडल से मेरा कोई संबंध नहीं’, MLA रामकुमार ने थाने में दर्ज कराई FIR, कहा- वायरल VIDEO की जांच कर कार्रवाई की जाए

जांजगीर, 21 सितम्बर I चंद्रपुर से कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव नोटों के बंडल वाले वायरल वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं। मंगलवार को रामकुमार यादव ने सक्ती के मालखरौदा थाने में लिखित में शिकायत दर्ज कराई है। कथित वायरल वीडियो मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच करने की मांग की है।

विधायक रामकुमार यादव ने शिकायत में कहा है कि 17 सितंबर को मेरी इज्जत और मान प्रतिष्ठा को धूमिल करने के मकसद से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया गया है। उससे मैं बहुत आहत हूं। वीडियो में दिख रहे पैसों के बंडल से मेरा कोई संबंध नहीं है।

विधायक रामकुमार यादव ने कल थाना प्रभारी मालखरौदा को एक लिखित शिकायत की है।

विधायक रामकुमार यादव ने कल थाना प्रभारी मालखरौदा को एक लिखित शिकायत की है।

जांच कर कार्रवाई की जाए- विधायक

वीडियो में मेरे साथ दिख रहे अन्य लोगों से पूछताछ कर सत्यता की जांच कराई जाए। जिससे वास्तविकता सामने आ सके और जनता के सामने दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। वीडियो वायरल करने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।