Dhar Crime News: धार। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक धार द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत साइबर क्राइम ब्रांच एवं थाना नौगांव पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चार आरोपितों को वीडियो कोच बस से अवैध शराब परिवहन करते गिरफ्तार किया। पुलिस ने बस में से अंग्रेजी शराब की 340 पेटियां भी जब्त की हैं। इसका मूल्य 25 लाख 75 हजार रुपये है। पुलिस ने बस क्रमांक जीजे 01 सीयू 4444 को भी जब्त कर लिया है।
मंगलवार को साइबर सेल प्रभारी भेरूसिंह देवड़ा को मुखबिर से सूचना मिली कि इंदौर से अवैध शराब भरकर एक वीडियो कोच स्लीपर बस अवैध शराब लेकर आलीराजपुर तरफ जा रही है। इस पर थाना नौगांव व साइबर सेल धार की टीम ने कार्रवाई की। इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर पुलिस थाना नौगांव के सामने नाकाबंदी कर वीडियो कोच बस जीजे 01 सीयू 4444 को रोका। उसकी जांच की तो उसमें एक भी सवारी नहीं थी। बस में ड्राइवर के साथ तीन लोग मिले।
पुलिस ने बस की डिक्की खुलवाकर देखी तो उसमें अंग्रेजी शराब की 340 व बीयर की 6000 पेटियां रखी हुई थी। पुलिस ने ड्राइवर अश्विन चौहान तथा उसके साथी सुरेश डुडवे, संजय भिंडे व रवि कनेश से अंग्रेजी शराब परिवहन करने का परमिट या लाइसेंस मांगा तो वे नहीं दे पाए। पुलिस चारों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है कि वे शराब कहां से लाए और कहां ले जा रहे थे।
इनकी सक्रिय भूमिका रही
आरोपितों को पकड़ने में थाना प्रभारी नौगांव निरीक्षक सविता चौधरी, उप निरीक्षक सुशील यदुवंशी, साइबर शाखा प्रभारी भेरूसिंह देवड़ा, सहायक उप निरीक्षक रामसिंह गौर, प्रधान आरक्षक प्रवीण ठाकुर, महेन्द्रसिंह, आरक्षक प्रशांत सिंह चौहान, भानु प्रताप सिंह, अंकित रघुवंशी, राहुल जायसवाल, शुभम शर्मा, तरुण सिंह बैस, रोहित नरगावे, धीरज तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह ने उक्त टीम को इनाम की घोषणा की है।
[metaslider id="347522"]