अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की कोरबा इकाई द्वारा एक भव्य साड़ी वॉक का आयोजन किया गया

कोरबा,17 सितम्बर । अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की कोरबा इकाई द्वारा एक भव्य साड़ी वॉक का आयोजन किया गया जिसमें कोरबा शहर की विभिन्न महिला संस्थाओं से महिलाओं ने बढ़-चढ़कर उत्साह पूर्वक भाग लिया। भारतीय परिधान साड़ी को बढ़ावा देने हेतु शाखा द्वारा यूनिटी साड़ी स्ट्राइड नाम से वाकेथोन करवाई। मुख्य अतिथि के रूप में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल जी मौजूद थे, साथ मे अग्रवाल सभा अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया जी ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई ।
शहर की वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अन्नपूर्णा बोर्डे, ट्रांसपोर्ट नगर की पार्षद सुश्री रितु चौरसिया जी , वरिष्ठ वकील श्रीमती मधु पांडे जी व छत्तीसगढ़ प्रांत की अध्यक्ष सरोज सुनालिया जी ने कार्यक्रम में अपना समय दिया। कार्यक्रम की शुरुआत मे वार्म अप एक्सरसाइज के तौर पर जुंबा डांस करवाया गया जिसे 150 महिलाओं ने खूब एंजॉय किया । महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।


प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जैसे की बेस्ट रील नारी शक्ति , बेस्ट टीम गेटअप, ज्यादा से ज्यादा टीम में सदस्य, पंक्चुअलिटी, सबसे छोटा सदस्य, सबसे बड़ा सदस्य, स्लोगन प्रतियोगिता स्वास्थ्य विषय पर। वॉक टैगोर ध्यान से शुरू करते हुए सीएसईबी चौक घूमते हुए वापस टैगोर उद्यान पर समाप्त हुई, जिसकी विजेयता श्रीमती भारती पटेल, व उपविजेता श्रीमती सोनल झुनझुनवाला रही।


अन्य प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार हैं –
छोटा पैकेट – विद्या पटेल(16), आयुषी सिंघानिया(21), बड़ा पैकेट – लक्ष्मी बेन पटेल(80) ,स्लोगन – भारती पटेल, punctuality – पूजा पटेल, पावर पैक लेडी – रशिला पटेल, बेस्ट रील – आद्य शक्ति गुजराती ग्रुप, मोस्ट अटेंडेंस – आद्य शक्ति गुजराती, बेस्ट ड्रेस उप एंड ओवर आल परफॉरमेंस 1st – आद्य शक्ति गुजराती, 2nd – सखियाँ ग्रुप, 3rd -संत कंवर ग्रुप जयसिंह अग्रवाल जी ने सभी महिलाओं का प्रोत्साहन बढ़ाया गया, व कार्यक्रम की बहुत सराहना की । शहर के अन्य सम्मानीय जनों के सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सभी महिलाओं ने इस तरह के आयोजन आगे भी करते रहने के लिए सभी ने आग्रह किया, वह प्रशंसा की ।


कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष सरोज सोनालिया, प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रीमती शशि अग्रवाल जी,प्रांतीय सचिव प्रेमा अग्रवाल जी, प्रांतीय कोषाध्यक्ष प्रीति मोदी जी भी उपस्थित रही। शाखा अध्यक्ष श्रीमती मनीषा गोयल सचिव रश्मि सरावगी वह कोषाध्यक्ष पंखुड़ी अग्रवाल ने कार्यक्रम का सफलता पूर्वक संचालन किया। कोरबा शाखा से विनीता, मुक्ता, लीना , समता, अनीता , पल्लवी , सुमन , स्वाति , कंचन सरावगी, सरिता , ऋतु , अर्चना, निर्मला, दुर्गा, मधु, श्रद्धा, भारती ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।