SECL की कल्याण समिति के दस सदस्यों का कुसमुंडा दौरा

कुसमुंडा,17 सितम्बर I क्षेत्रीय महाप्रबंधक सभाकक्ष में सर्वप्रथम कल्याण समिति के सदस्यों का स्वागत अभिनंदन महाप्रबंधक संजय मिश्रा के द्वारा किया गया।तत्पश्चात महाप्रबंधक (खनन) ने सभी सदयो को पुष्पगुच्छ एवम शाल श्रीफल से सम्मानित करते हुए उपहार भेट की गई।चर्चा के दौरान कंपनी कल्याण समिति के सदस्यों को कर्मचारियों के हित में किए गए कल्याणकारी कार्यों की जानकारी दी गई साथ ही इस वित्तीय वर्ष में प्रस्तावित कर्मचारी कल्याण योजनाओं को भी बैठक में साझा किया गया।बैठक के उपरांत कॉमिटी के सदस्यगणो के साथ विभागीय अधिकारियों का टीम ने तीनो कॉलोनी की साफ सफाई,औषधालय,खदान स्थित वातानुकूलित जलपान गृह का निरीक्षण करने के उपरांत संतोष जाहिर की।

बोर्ड के सभी सदस्यों ने अपने अपने वाचन में स्थानीय कल्याण समिति को आश्वस्त किया की मुख्यालय स्तर के बैठक में कल्याण मद में बढ़ोतरी,कामगारों के आवासो का बेहतर रखरखाव, चिकित्सालयों में ज्यादा से ज्यादा औषधियों की उपलब्धता और खेल गतिविधियों में कर्मचारियों और उनके बच्चो को प्रोत्साहित करने की बात कही। संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक सरत कुमार मलिक वा प्रबंधक (कार्मिक) वीरेंद्र कुमार के द्वारा की गई।मुख्यालय से आए समिति के सदायो में बजरंगी शाही (एचएम एस),अजय विश्वकर्मा (एईटीयूसी),महेंद्रपाल सिंह (बी.एम. एस),संपत शुक्ला(इंटक) और देवेंद्र कुमार निराला(सीटू) एवम मुख्यालय से आए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसईसीएल) डॉक्टर प्रतिभा पाठक, सी.एम.वर्मा मुख्य प्रबंधक (सिविल),हरीश यादव प्रबंधक (कार्मिक)उपस्थित रहे।