CRIME NEWS : पुलिस से बचकर भाग रहा था चाकूबाजी का आरोपित, गड्ढे में गिरकर हुआ घायल

रतलाम । चाकूबाजी कर पांच युवकों को घायल करने वाला आरोपित हर्ष गेहलोत उर्फ भय्यू टीम को देखकर बचने के लिए भागने के दौरान एक गड्ढे में गिरकर घायल हो गया। इसके बाद दल ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसका साथी आरोपित सेंटी पुलिस के हाथ नहीं लगा है। पुलिस उसे तलाश रही है। पुलिस के अनुसार चाकूबाजी में पांच लोगों को घायल करने वाले मुख्य आरोपित 21 वर्षीय हर्ष गेहलोत उर्फ भय्यू पुत्र शुभम उर्फ सुभाष गेहलोत निवासी तिरूपति नगर व उसके साथी सेंटी निवासी जवाहर नगर के खिलाफ भादंवि की धारा 294, 324, 323,307, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था।

एसपी राहुल कुमार लोढ़ा व एएसपी राकेश खाखा के मार्गदर्शन तथा सीएसपी अभिवन बारंगे के निर्देशन में आरोपितों को पकड़ने के लिए औद्योगिक क्षेत्र टीआइ राजेंद्र वर्मा के नेतृत्व में गठित की गई थी।

आरोपितों की तलाश के दौरान शुक्रवार रात सूचना मिली थी कि मुख्य आरोपी हर्ष गेहलोत उर्फ भय्यू औद्योगिक क्षेत्र तरफ़ से प्रकाश नगर रेलवे फाटक के पास से जा रहा है। टीम ने प्रकाश नगर के पास पहुंचकर घेराबंदी की तो हर्ष भागने लगा और भागते समय एक गड्ढे में गिर गया। इससे उसके सिर व हाथ में चोट आई। दल ने वहां पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से चाकू जब्त किया गया है। मेडिकल परीक्षण में उसके एक हाथ में फैक्चर आने की संभावना बताई गई है।

पुलिस के अनुसार आरोपित हर्ष गेहलोत के खिलाफ पहले से मारपीट आदि के सात प्रकरण दर्ज हैं। उसे पकड़ने गई टीम एसआइ ध्यानसिंह सोलंकी, आरक्षक पंकज, राकेश, संजय, लखनसिंह, मोहन पाटीदार शामिल थे।

यह है मामला

सात सितंबर की रात अंश तिवारी पुत्र राज तिवारी निवासी शिवशंकर कालोनी, उसका छोटा भाई हर्ष तिवारी, साथी अर्जुनसिंह पुत्र चरणसिंह राठौर, करणसिंह व रितेश विश्वकर्मा राममंदिर क्षेत्र में कृष्ण जनाष्टमी कार्यक्रम देखने गए थे। मटकी फोड़ कार्यक्रम के बाद डांस करते समय आरोपित सेंटी को अंश से धक्का लगा था। कुछ देर बाद अंश व उसके साथी जवाहर नगर स्थित शीतला माता मंदिर के पास खड़ी बाइक लेने जा रहे थे। तभी सामने से आकर आरोपित भय्यू उर्फ हर्ष गेहलोत व सेंटी ने अंश तिवारी, हर्ष तिवारी, रितेश, अर्जुन व करण को चाकू मारकर घायल कर दिया था।