शादी एक ऐसा पल होता है, जो न सिर्फ दूल्हा-दुल्हन बल्कि उनके परिवारों के लिए भी खुशियों से भरा होता है. शादियों में तमाम तरह की रस्में होती हैं, चाहे वो हल्दी हो या मेहंदी सेरेमनी. वैसे तो शादी-ब्याह में शर्तें नहीं रखी जाती हैं, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि दूल्हा-दुल्हन खुद ही शर्तें रख देते हैं और ऐसी-ऐसी शर्तें रखते हैं कि जानकर मेहमान भी दंग रह जाते हैं. ऐसी ही एक शादी की कहानी आजकल काफी चर्चा में है. एक दुल्हन ने शादी में मेहमानों के सामने ऐसी अजीबोगरीब शर्त रख दी कि उसकी शादी का नजारा अंतिम संस्कार जैसा हो गया.
आपको शायद पता होगा कि जिस तरह भारत में शादियों में लाल-पीले कपड़े चलते हैं और मातम में सफेद रंग के कपड़े पहनते हैं, लेकिन विदेशों में शादियों में लोग सफेद कपड़े पहनते हैं और मातम में काले रंग के कपड़े, लेकिन जॉर्डन बस्सी नाम की महिला ने अपनी शादी में अजीबोगरीब ड्रेस कोड ही लगा दी. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, उसने मेहमानों से अनुरोध किया था कि सभी लोग उसकी शादी पर काले कपड़े ही पहनकर आएं. ऐसे में मजबूरन मेहमानों को भी शादी में मातम वाला ड्रेस पहनकर आना ही पड़ा.
धूप में मेहमानों की हो गई हालत खराब
मजेदार बात तो ये थी कि तब भयंकर गर्मी पड़ रही थी और शादी एक खुली जगह पर आयोजित की गई थी. ऐसे में मेहमानों की हालत ही खराब हो गई. चिलचिलाती धूप में मेहमानों के पंखा झलते हुए देखा गया. इस अनोखी शादी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देख कर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘मुझे अच्छा लगा कि दुल्हन की बात मेहमानों ने मानी, लेकिन गर्मी में बाहर ब्लैक ड्रेस पहनना पागलपन है’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘मुझे लगता है कि दुल्हन की ये शर्त उसके व्यक्तित्व को दर्शाती है कि वो अपने और दूसरों के बारे में क्या सोचती है’.
वैसे आजकल की शादियों में इस तरह की अजीबोगरीब शर्तें अब आम हो गई हैं. बीते जुलाई में भी ऐसी ही एक शादी चर्चा में आई थी, जिसमें दुल्हन ने मेहमानों से गिफ्ट लाने की शर्त रख दी थी. उसका कहना था कि मेहमान कम से कम 4 हजार रुपये का गिफ्ट लाएं और अगर नहीं ला सकते तो वो शादी में न आएं. ये अजीबोगरीब शर्त उसने इसलिए रखी थी, क्योंकि उसका कहना था कि शादी में खाने पर बहुत खर्चा हुआ है.
[metaslider id="347522"]