ये है करोड़पति बनाने वाला शेयर! 5 रुपए से कम थी कीमत अब 4200 के पार हुआ रेट

नई दिल्ली :मल्टीबैगर स्टॉक को खोजना आसान नहीं होता है. लेकिन आप रिसर्च करके एक अच्छे मल्टीबैगर स्टॉक में पैसा लगाएंगे तो वह आपको कई गुना रिटर्न भी दे सकता है. हाई-टेक फिल्म्स (Garware Hi-Tech Films) के स्टॉक ने खुदरा निवेशकों की संपत्ति को कई गुना बढ़ा दिया है.

शेयर बाजार ने कई मल्टीबैगर स्टॉक बनाए हैं. ऐसे में निवेशक भी मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में रहते हैं. हालांकि मल्टीबैगर स्टॉक को खोजना आसान नहीं होता है. लेकिन आप रिसर्च करके एक अच्छे मल्टीबैगर स्टॉक में पैसा लगाएंगे तो वह आपको कई गुना रिटर्न भी दे सकता है.

इसी लिस्ट में हाई-टेक फिल्म्स (Garware Hi-Tech Films) के स्टॉक ने खुदरा निवेशकों की संपत्ति को कई गुना बढ़ा दिया है. बता दें, कि पिछले 25 सालों में कंपनी के शेयर 4.40 रुपए से बढ़कर 4,201 के मौजूदा लेवल पर पहुंच गए हैं. वहीं, इस दौरान इसमें करीब 95,377 फीसदी की तेजी देखी गई है.

21 फरवरी को कंपनी के शेयर बीएसई पर 4.66 प्रतिशत की तेजी के साथ 4201 रुपए के लेवल पर बंद हुआ. वहीं, आज सुबह 11:20 बजे के आस-पास कंपनी का शेयर 2.65% की गिरावट के साथ 4,154.70 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. अगर 25 साल पहले किसी निवेशक ने गरवारे हाई-टेक फिल्म्स के शेयर में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता और उसमें अब तक निवेश बनाए रखते तो यह रकम आज की तारीख में बढ़कर 9.55 करोड़ हो गई होती.

कंपनी का मार्केट कैप 9636 करोड़ रुपए है
Garware Hi-Tech Films के शेयरों का 52 वीक का हाई प्राइस 5,373.00 रुपए है. वहीं, 52 वीक का लो प्राइस 1,513.25 रुपए है. इस कंपनी का मार्केट कैप कुल 9,636.33 रुपए है.

3 साल में 484.79 फीसदी चढ़ गए शेयर के भाव
शेयर के प्राइस हिस्ट्री को देखें तो एक हफ्ते में कंपनी का शेयर 9.25 प्रतिशत बढ़ा है. शेयर में बीते एक महीने में 8.64 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है. बीते 3 महीने में कंपनी के शेयरों में 11.89 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है और 6 महीने में 24.04 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है. 1 साल में 94.55 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. पिछले 5 साल में इसमें 1958.93 फीसदी तेजी आई है. इन शेयरों ने 3 साल में 484.79 फीसदी रिटर्न दिया है.