मुंबई :दिल्ली MCD ने दिल्ली वासियों को बड़ी राहत दी है. दरअसल दिल्ली के मेयर ने हाउस टैक्स माफ करने की घोषणा की है. साथ ही जो लोग अपार्टमेंट में रहते हैं उनको 25 प्रतिशत तक हाउस टैक्स में राहत मिलेगी.
दिल्ली वालों को अभी तक बिजली और पानी फ्री मिलता था, लेकिन अब दिल्ली MCD रहवासियों का हाउस टैक्स माफ करने जा रही है. दरअसल दिल्ली में 2013 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद 200 यूनिट तक फ्री बिजली और 20 हजार लीटर पानी फ्री था. इस सौगात के बाद दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने 10 साल तक शासन किया.
हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में दिल्ली में बीजेपी की जीत हुई है, जिसके बाद रेखा गुप्ता को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाया गया है. वहीं फिलहाल दिल्ली MCD में अभी आप की सरकार है. ऐसे में अब दिल्ली वासियों को हाउस टैक्स में राहत मिलने जा रही है.
किसका House Tax होगा माफ?
आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सोमवार को घोषणा करते हुए कहा कि दिल्ली नगर निगम (MCD) हाउस टैक्स माफ करने की शुरुआत करने जा रही है. उन्होंने बताया कि जो लोग 2024-25 का बकाया हाउस टैक्स चुका देंगे, उनका पिछला सभी बकाया हाउस टैक्स माफ कर दिया जाएगा. इस दौरान MCD मेयर महेश खिंची, डिप्टी मेयर रविंदर भारद्वाज और सदन के नेता मुकेश गोयल भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें : महंगा हो गया सोना, 10 ग्राम खरीदने के लिए देने होंगे इतने रुपये
इनका 50 और 25 प्रतिशत हाउस टैक्स होगा माफ
इसके अलावा जिसके घर का साइज 100 से 500 वर्ग गज के बीच में होगा उसे 50 फीसदी हाउस टैक्स की राहत मिलेगी. इसके साथ ही जिनका घर 1,300 गज में आवासीय अपार्टमेंट में है, उन्हें 25 प्रतिशत हाउस टैक्स में राहत मिलेगी. आपको बता दें इससे पहले अपार्टमेंट में रहने वाला को कोई राहत नहीं मिलती थी.
मेयर महेश खिंची ने इस बात पर जोर दिया कि यह कदम जन कल्याण के प्रति AAP की प्रतिबद्धता के अनुरूप है. उन्होंने कहा, “AAP ने जो वादा किया था, हमने उसे पूरा किया है. हमने पहले ही 12,000 MCD कर्मचारियों को स्थायी कर्मचारी के रूप में पुष्टि कर दी है, और हम 25 तारीख को होने वाली MCD हाउस मीटिंग में इस निर्णय को आधिकारिक रूप से लागू करेंगे.”