नई दिल्ली,24फ़रवरी2025: आज भारतीय बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स लगातार पांचवें सत्र में लाल निशान में खुले। यह गिरावट वैश्विक और अमेरिकी बाजारों की कमजोरी के बीच देखी गई, जो उपभोक्ता मांग में कमी और टैरिफ खतरों की चिंताओं से प्रभावित हुई। बाजार खुलते ही सभी सेक्टरों में बिकवाली का दबाव दिखा, जिससे सेंसेक्स 75,000 के स्तर से नीचे फिसल गया। सुबह 9:44 बजे बीएसई सेंसेक्स 733.86 अंक (0.97%) की गिरावट के साथ 74,577.20 पर पहुंचा, जबकि निफ्टी50 222.61 अंक (0.98%) टूटकर 22,573.30 पर कारोबार कर रहा था।
अमेरिका में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की प्रस्तावित टैरिफ नीतियों ने मुद्रास्फीति की आशंकाओं को बढ़ाया है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, फरवरी में अमेरिकी उपभोक्ता भावना 15 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई। इन चिंताओं के बीच वॉल स्ट्रीट पर शुक्रवार को नुकसान हुआ, जिसका असर एशियाई बाजारों पर भी पड़ा और ज्यादातर सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई। विकास से जुड़ी आशंकाओं ने निवेशकों के मनोबल को कमजोर किया, जिससे वैश्विक बाजारों में अस्थिरता बढ़ी। भारतीय बाजार भी इस वैश्विक दबाव से अछूते नहीं रहे, और विशेषज्ञों का मानना है कि टैरिफ संबंधी अनिश्चितता आगे भी बाजार को प्रभावित कर सकती है।