G20 Summit : वैश्विक मंच पर भारत की बड़ी जीत, G20 में अफ्रीकी यूनियन को मिली स्थाई सीट

G20 Summit: भारत की राजधानी नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के साथ ही जी-20 शिखर सम्मेलन का आज यानी 09 सितंबर को आगाज हो गया. विदेशी मेहमानों के आने से चमक रहे प्रगति मैदान के भारत मंडपम में सम्मेलन को संबोधित कर रहे पीएम मोदी ने सभी राष्ट्रध्यक्षों और प्रतिनिधियों का स्वागत किया.

इसके साथ ही पीएम मोदी ने अफ्रीकी यूनियन को जी-20 में बतौर स्थाई सदस्य बनाए जाने का भी ऐलान किया. जी-20 में अफ्रीकी यूनियन का शामिल होने भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत मानी जा रही है. क्योंकि भारत ने ही अफ्रीकी यूनियन को जी-20 में शामिल होने की पैरवी की थी. 

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर सभी सदस्य देशों ने अफ्रीकी यूनियन का जी-20 देशों में स्थाई सदस्य के तौर पर शामिल होने पर उसका स्वागत किया. आपको बता दें कि अफ्रीकी यूनियन में 55 देश शामिल हैं. जी-20 सम्मेलन में अपने उद्घाटन भाषण के दौरान पीएम मोदी ने अफ्रीकी संघ के जी-20 में अधिकारिक रूप से शामिल होने की घोषणा की. पीएम मोदी ने इसके साथ ही संघ के अधयक्ष को गले लगाकर बधाई भी दी.  G 20 शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं आप सबकी सहमती से आगे की कार्रवाई शुरू करने से पहले मैं अफ्रीकन यूनियन अध्यक्ष को G 20 के स्थाई सदस्य के रूप में अपना स्थान ग्रहण करने के लिए आमंत्रित करता हूं.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]